'क्या तुमने किसी को गाली दी? मैंने भी दी'
ट्विटर पर एक लड़के ने कह दिया ऋषि कपूर को चोर. और बदले में खा गया गाली.
Advertisement

Source: Twitter
चिंटू अंकल बड़ी चौड़ में अपने ट्विटर डिस्क्रिप्शन में लिखे हैं 'abusers will be blocked'. यानी गरियाने वालों को कर दिया जाएगा ब्लॉक. पर लास्ट नाइट ये खुद ही गाली देते दिखाई दिए. वो भी अंग-विशेष वाली. एक आदमी को जो उनकी फिल्म 'कर्ज' के म्यूजिक को चोरी का बता रहा था. https://twitter.com/vijayjohn/status/679332875947347969 इस पर ऋषि का जवाब देखिए: https://twitter.com/chintskap/status/679359450218668033 लेकिन ऋषि कपूर को ये भाषा उल्टी पड़ गई. पब्लिक का सपोर्ट मिला ट्वीट करने वाले विजय जॉन को. और एक गाली के बदले सौ खा गए रणबीर के पापा. एक भाई साहब ने तो सीधे एक गीत का लिंक चेपते हुए ऋषि कपूर को बता दिया कि लो भाई 'कर्ज' फिल्म का म्यूजिक यहां से चुराया गया था. ये रहा लिंक. जॉर्ज बेन्सन का 'वी ऐज लव'. https://www.youtube.com/watch?v=qVUwJUCZbfk&app=desktop और ये रहा चुराया हुआ वर्जन: https://www.youtube.com/watch?v=-UWMVc67Di8 चिंटू अंकल, बॉलीवुड में तो चोरियां होती ही हैं. सब जानते हैं. फिर इस उम्र में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड लेने के बाद इस तरह सर फोड़ना और जुबान खराब करना. अच्छा लगता है क्या?
Advertisement
Advertisement
Advertisement