The Lallantop

'पत्नी को बेरहमी से...' RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल को लेकर पड़ोसियों का बड़ा दावा

Kolkata Rape and Murder Case के बीच RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल Dr Sandeep Ghosh की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उन पर पड़ोसियों ने गंभीर आरोप लगाए.

post-main-image
संदीप घोष पर पड़ोसियों ने लगाए गंभीर आरोप (फोटो: इंडिया टुडे)

कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस (Kolkata Rape and Murder Case) के बीच RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष (Dr Sandeep Ghosh) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. संदीप घोष पर उनके कुछ पड़ोसियों की तरफ से गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. घोष पर अपनी पत्नी से मारपीट करने का आरोप लगा है. पड़ोसियों के मुताबिक संदीप घोष पत्नी को बेरहमी से मारते थे.

इंडिया टुडे के रिपोर्टर सूर्याग्नि रॉय ने बारासात के हृदयपुर में उस इलाके में डॉ संदीप घोष के कुछ पड़ोसियों से बात की, जहां पूर्व प्रिंसिपल दो साल तक रहे थे. पड़ोसियों के मुताबिक घोष ने करीब 12 साल पहले इस इलाके में घर खरीदा था. जिसे बाद में वो बेचकर चले गए. इस दौरान घोष अर्जुन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल थे. पड़ोसियों के अनुसार, घोष अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट और बदतमीजी करते थे. 

पड़ोसियों ने लगाए गंभीर आरोप

इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान पूर्व पड़ोसी आशीष बनर्जी ने कहा, 

“घोष लगभग दो साल तक इस घर में रहे और वहां एक ऐसी घटना घटी, जहां उन्होंने अपनी पत्नी को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनके खून तक बहने लगा था. पहले तो स्थानीय लोगों इसलिए चुप रहे, क्योंकि यह पारिवारिक मामला था. लेकिन बाद में सभी लोग बाहर आ गए और जो हुआ उसका विरोध करने लगे. यह मारपीट उस वक्त हुई थी. जब घोष की पत्नी ने 14 दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था.”

ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर: RG Kar Medical College के पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ, CBI के रडार पर कौन?

एक अन्य पड़ोसी ने कहा,

“घोष यहां बहुत कम समय के लिए रहे थे. इसी घर में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. जिसके बाद पूरा इलाका इकट्ठा हो गया था. ये बात तब की है जब उनकी पत्नी गर्भवती थी या बच्चे के जन्म के ठीक बाद की बात है. वह कभी किसी से घुलते-मिलते नहीं थे.”

इससे पहले पूर्व साथी कर्मचारियों और बैचमेट्स ने उन पर भ्रष्टाचार और माफिया की तरह ऑपरेशन चलाने के गंभीर आरोप लगाए थे.  संदीप घोष पर पोस्टमार्टम के लिए लाई गई लाशों के अनधिकृत इस्तेमाल का आरोप भी है. रेप और मर्डर केस (Kolkata Rape Murder Case) के सिलसिले में CBI की तरफ से डॉ संदीप घोष से काफी देर तक पूछताछ हो चुकी है. इससे पहले संदीप घोष ने 12 अगस्त को 'नैतिक आधार पर' इस्तीफ़ा दे दिया था. पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (CNMCH) का प्रिंसिपल अपॉइंट कर दिया था. 

वीडियो: Kolkata Rape Case में Supreme Court का एक्शन, टास्क फोर्स का गठन