The Lallantop

कपिल शर्मा की किस बात से नाराज अक्षय कुमार ने उनके शो पर आने से मना कर दिया?

अक्षय कुमार का कहना है कि कपिल शर्मा और उनकी टीम ने उनके साथ विश्वासघात किया है.

Advertisement
post-main-image
'अतरंगी रे' के प्रमोशन वाले एपिसोड के दौरान आनंद एल. राय. अक्षय कुमार और सारा अली खान. आखिरी तस्वीर में कपिल शर्मा.
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है. मगर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा के शो पर जाने से इन्कार कर दिया है. फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार, सारा अली खान और डायरेक्टर आनंद. एल राय द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे. यहां पर कपिल शर्मा दर्शकों के हवाले से अक्षय से सवाल पूछ रहे थे. अक्षय ने कहा कि ये सारे सवाल खुद कपिल के हैं. वो बस पब्लिक का नाम इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद कपिल शर्मा ने पीएम मोदी के साथ अक्षय कुमार के इंटरव्यू का ज़िक्र कर दिया. कपिल ने अक्षय से कहा-
''आपने भी एक बड़े पॉलिटिशियन का इंटरव्यू किया था, मैं नाम नहीं लूंगा. आप उनसे पूछ रहे थे कि मेरे ड्राइवर का बच्चा पूछ रहा है कि आप आम चूसकर खाते हैं या काटकर.''
अक्षय ने कपिल पर दबाव बनाया कि जिस पॉलिटिशियन की बात हो रही है, वो उनका नाम लें. अक्षय ने कहा-
''अगर असली बंदा है तो नाम ले''
मगर कपिल शर्मा ने पीएम मोदी का नाम नहीं लिया. यहां तक सबकुछ हंसी-मज़ाक में चल रहा था. अब यही चीज़ कपिल और अक्षय कुमार के बीच विवाद की वजह बन गई है. हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट छापी है. इसमें बताया गया कि एपिसोड खत्म होने के बाद अक्षय ने चैनल से गुज़ारिश की थी कि उस क्लिप को एडिट कर दिया जाए. यानी वो क्लिप कहीं बाहर न जाए. क्योंकि उसमें देश के पीएम का मज़ाक बनाया जा रहा है. चैनल ने तब अक्षय की बात मान ली. मगर कुछ समय बाद वो क्लिप इंटरनेट पर लीक हो गई. ये चीज़ अक्षय को खल गई. HT की उसी रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि अक्षय के मुताबिक ये ब्रीच ऑफ ट्रस्ट है. यानी चैनल और कपिल की टीम ने उनके साथ विश्वासघात किया है. वो क्लिप आप यहां देख सकते हैं-
जब अगली बार कपिल शर्मा के शो पर जाने की बारी आई, तो अक्षय कुमार ने कपिल की टीम से इस मामले पर क्लैरिफिकेशन की मांग की. मगर कपिल शर्मा की टीम ने अक्षय को कुछ जवाब नहीं दिया. ऐसे में 'बच्चन पांडे' की स्टारकास्ट के साथ एपिसोड की शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई है. 'बच्चन पांडे' में अक्षय कुमार के साथ कृति सैनन, जैक्लीन फर्नांडिस और अरशद वारसी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है फरहाद सामजी ने. और प्रोड्यूसर हैं साजिद नाडियाडवाला. अगर अक्षय कुमार कपिल शर्मा के शो पर नहीं जाते, तो फिल्म को प्रमोशन पर असर पड़ेगा. क्योंकि द कपिल शर्मा शो, इंडिया का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो है. उसे हर उम्र वर्ग के लोग देखते हैं. कपिल के शो पर जाने से स्टार्स की फिल्म के बारे में ज़्यादा लोगों को पता चल पाता है. जितने ज़्यादा लोगों को फिल्म की रिलीज़ का पता रहेगा, उतने ज़्यादा लोग वो फिल्म देखेंगे. अब देखना होगा कि ये मामला कब सुलटता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement