राजकुमार बड़जात्या ने आखिरी बार सलमान खान के साथ 'प्रेम रतन धन पायो' में काम किया था.
राजश्री प्रोडक्शन के चेयरमैन और फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या के पापा राजकुमार बड़जात्या का 21 फरवरी, 2019 का मुंबई में निधन हो गया. 1947 में शुरू हुई राजश्री प्रोडक्शन का शुरुआती दौर में काम-काज राजकुमार के पिता ताराचंद बड़जात्या देखते थे. उनके बाद प्रोडक्शन हाउस की जिम्मेदारी राजकुमार के ऊपर आ गई. अपने दौर में राजकुमार बड़जात्या ने कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं, जो काफी सफल रहीं. इसमें 'अंखियों के झरोखों से' (1978), 'नदिया के पार' (1982) और 'सारांश' (1984) जैसी फिल्में शामिल हैं. सलमान खान आज जहां भी पहुंचे हैं, उसमें राजकुमार बड़जात्या का बड़ा हाथ है. सलमान को पहली बार लीड रोल में उन्होंने ही कास्ट किया था. फिल्म थी 'मैंने प्यार किया' (1989). इस फिल्म से राजकुमार बड़जात्या के बेटे सूरज ने बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था और फिल्म को प्रोड्यूस किया था राजकुमार ने. इस फिल्म की सक्सेस के बाद राजकुमार और सलमान खान ने आगे 'हम आपके हैं कौन' (1994), 'हम साथ साथ हैं' (1999) और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में साथ काम किया. और ये तीनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं. इसके अलावा राजकुमार बड़जात्या ने 'विवाह', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' और 'एक विवाह ऐसा भी' जैसी पारिवारीक फिल्में भी प्रोड्यूस की. 'विवाह' ने शाहिद कपूर को वो नाम बना दिया, जिसे घर-घर में जाना जाने लगा. मंगलवार, 19 फरवरी की सुबह हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें रिलायंस हरकिशनदास हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जहां गुरुवार को उनकी डेथ हो गई. उनके प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर राजकुमार बड़जात्या के निधन की जानकारी दी. मुंबई के वर्ली शमशान घाट में आज शाम 4:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने-जानने वाले उनसे जुड़ी अपनी यादें शेयर करते हुए, उन्हें अपने-अपने तरीके से उन्हें आखिरी विदाई देने लगे. कुछ लोगों के ट्वीट हम आपको नीचे पढ़वा रहे हैं. 'सारांश' अनुपम खेर की पहली फिल्म थी और इसे प्रोड्यूस किया था राजकुमार बड़जात्या ने. इसके बाद दोनों 'हम आपके हैं कौन' और 'विवाह' जैसी फिल्मों में साथ काम किया. अपने शो की शूटिंग के लिए ऐम्स्टर्डैम (Amsterdam) गए अनुपम खेर ने ट्वीट कर राजकुमार के बारे में अपनी यादें और बातें शेयर कीं. अपने ट्वीट में अनुपम खेर लिखते हैं-
''राजकुमार बड़जात्या जी की मौत से बहुत दुखी हूं. मैं उन्हें अपनी पहली फिल्म 'सारांश' के समय से जानता था. वो बहुत ही नम्र और जानकार आदमी थी. इसके बावजूद उनमें चीज़ों को जानने के लिए बच्चों जैसी जिज्ञासा थी. मेरी उनसे घंटो बात होती थी, जो मुझे बहुत अच्छा लगता था. उन्हें मिस करूंगा. ऊं शांति.''

'हम आपके हैं कौन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में राजकुमार बड़जात्या के साथ काम कर चुकीं माधुरी दीक्षित ने भी ट्वीट कर अपने उनसे जुड़ी कुछ बातें बताईं. माधुरी बताती हैं-
''एक ऐसे आदमी जिनसे मैं हमेशा प्रेरित होती थी. उनके जाने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरे सफर में मेरे मार्गदर्शक और प्रेरणा के स्त्रोत बने रहने के लिए शुक्रिया. इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सूरज बड़जात्या और उनके परिवार के साथ हैं.''

स्वरा भास्कर राजकुमार बड़जात्या के प्रोडक्शन में बनी सलमान खान स्टारर 'प्रेम रतन धन पायो' में काम कर चुकी हैं. वो लिखती हैं-
''आपकी आत्मा को शांति मिले राजकुमार बड़जात्या सर. मैं अब तक जितने भी लोगों से मिली हूं आप उन सबमें सबसे दयालु, प्यारे, उदार और सबसे अद्भुत इंसान थे. मैं नए एक्टर्स को आपका प्रोत्साहन और उन बातचीत को कभी नहीं भूलूंगी, जो मुझे आपके साथ करने का मौका मिला. राजश्री परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं.''

मशहूर फिल्ममेकर और शोमैन के नाम से पुकारे जाने वाले सुभाष घई अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखते हैं-
विश्वास नहीं हो रहा. श्री राज बड़जात्या जी हमारे बीच नहीं हैं. 24 जनवरी को व्हिस्लिंग वुड्स (घई के एक्टिंग इंस्टिट्यूट) के कॉन्वोकेशन में शामिल होकर उन्होंने मेरे स्टूडेंट्स और धर्मेंद्र जी को आशीर्वाद दिया था. मेरे पहले मेंटर और 'तकदीर' फिल्म के प्रोड्यूसर, तब से लेकर आजतक वो हमारा मार्गदर्शन करते रहे थे. हमने आज एक सज्जन खो दिया है. उनकी आत्मा को शांति मिले.

ट्रेड एनलिस्ट कोमल नाहटा, जो उनसे कुछ ही दिन पहले मिले थे, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-
भयानक चौंकाने वाली खबर. श्री राजकुमार बड़जात्या ने कुछ ही मिनट पहले रिलायंस हरकिशनदास अस्पताल में अपनी आखिरी सांसें लीं. विश्वास नहीं हो रहा. कुछ ही दिन पहले उनसे प्रभादेवी ऑफिस में मुलाकात हुई थी. उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के साथ काफी समय बिताया था. तब वो बिलकुल चंगे लग रहे थे. और अब वो चले गए!
वीडियो देखें: शाहरुख खान के नाम से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से जुड़ा हैशटैग क्यों चल रहा है