The Lallantop

बेटी की लव मैरिज से नाराज थे पिता, पहले पति के सामने से अगवा किया, फिर हत्या कर शव जला दिया

Rajasthan Jhalawar: 20 साल की शिमला कुशवाह ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर गांव के रवि भील से शादी कर ली थी. दोनों घरवालों से दूर जगह बदल-बदल कर रह रहे थे.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है (फोटो- आजतक)

राजस्थान के झालावाड़ जिले में ऑनर किलिंग का केस सामने आया है (Rajasthan Jhalawar Honor Killing). आरोप है कि युवती के घरवालों ने उसे पति के सामने किडनैप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. एक साल पहले युवती ने अपनी मर्जी से शादी की थी और इसी बात से नाराज होकर घरवालों ने कथित तौर पर उसका मर्डर कर दिया. आरोप है कि पति के पहुंचने तक युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.

Advertisement

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला जावर पुलिस थाना क्षेत्र के शौरती गांव का है. यहां रहने वाली 20 साल की शिमला कुशवाह ने एक साल पहले अपने घरवालों के खिलाफ जाकर गांव के रवि भील से शादी कर ली थी. मनोहर थाना DSP जनरैल सिंह ने बताया कि दोनों ने 17 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी की. उसके बाद से दोनों घरवालों से दूर जगह बदल-बदल कर रह रहे थे.

खबर है कि 4 जुलाई को वो बारां जिले के एक बैंक से पैसे निकालने गए और इसकी खबर युवती के घरवालों को लग गई. आरोप है कि घरवाले बैंक पहुंचे और रवि के सामने ही जबरन शिमला को अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गए. रवि ने शिकायत में बताया कि उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की लेकिन वो अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकला. 

Advertisement

इस दौरान घरवालों ने कथित तौर पर युवती की हत्या की और जावर के श्मशान में उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

रवि ने किडनैपिंग की शिकायत हरनावदा शाहजी पुलिस थाने में दर्ज कराई. जांच के दौरान युवती के शव को जलाने का मामला सामने आया. पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर शव बरामद किया. खबर है कि तब तक शव 80 फीसदी जल चुका था. पुलिस के पहुंचने तक आरोपी घरवाले मौके से फरार हो गए. झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर और बारां जिला पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने जो सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए हैं उनमें करीब छह लोग शिमला को किडनैप करते दिख रहे हैं. आरोपियों में युवती के पिता कजोड़ीलाला और एक युवती समेत चार-पांच रिश्तेदार शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रीति-रिवाज से शादी के लिए घरवाले लड़की को ले गए, फिर मौत की खबर आई, 'ऑनर किलिंग' का आरोप

शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की की हरनावदाशाहजी में ही गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. युवती के अधजले शव को मेडिकल बोर्ड के पास पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

वीडियो: उत्तर प्रदेश: दलित लड़के का शव मिला, लड़की की लाश कब्र से निकाली; पुलिस ने बताया 'ऑनर किलिंग' केस

Advertisement