The Lallantop

युवक और युवती ने की थी अंतरधार्मिक शादी, युवती को भरे बाजार गोली मार दी

पति लतीफ का आरोप है कि गोली मारने में उसके भाई का हाथ हो सकता है. युवती की हालत गंभीर है.

Advertisement
post-main-image
(प्रतीकात्मक फोटो)

राजस्थान के जयपुर (Jaipur) के एक 26 वर्षीय युवती को कथित तौर पर अपने धर्म से बाहर के लड़के से शादी करने के चलते गोली मार दी गई. युवती की हालत फिलहाल नाजुक है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार 23 नवंबर को सुबह 10.30 बजे के करीब जयपुर में अंजलि वर्मा (Anjali Verma) को गोली मारी गई थी. ये घटना उस समय हुई, जब वो एक दुकान के बाहर अपनी दुपहिया गाड़ी खड़ी कर रही थीं.

Advertisement

इस घटना के चलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि अंजलि की पीठ पर गोली लगी है. स्थानीय लोगों ने युवती को पास के ही कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां से उन्हें एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हो रही है.

Advertisement
कॉलेज में हुआ प्यार

अंजलि वर्मा और उनके पति अब्दुल लतीफ कॉलेज से ही एक दूसरे को जानते थे. वे दोनों प्यार करते थे और फिर शादी करने का फैसला किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लतीफ ने जब अपने परिवार को बताया कि वो एक हिंदू लड़की से शादी करना चाहते हैं तो घरवाले धमकाने लगे. वहीं लड़की के परिवार को शादी से कोई आपत्ति नहीं थी.

28 जुलाई 2021 को दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली थी. बीच में मामला ठंडा पड़ गया और इसी दौरान अंजलि एक लोकल स्टोर में काम करने लगी थी. लेकिन पिछले साल दिसंबर महीने में अंजलि के देवर अजीज ने फिर से धमकी दी और कहा कि अंतरधार्मिक शादी नहीं करनी चाहिए थी.

लतीफ के मुताबिक, उसके भाई ने पिछले साल उसे किडनैप कर लिया था. इसे लेकर एक पुलिस शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन बाद में दोनों भाइयों में समझौता हो गया था. रिपोर्ट के मुताबिक बाद में फिर से अजीज उन दोनों को धमकाने लगा था.

Advertisement

लतीफ ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के ऊपर हमले के पीछे अजीज और उसके दोस्तों का हाथ हो सकता है. वहीं अंजलि की मां निर्मल देवी ने कहा कि उनकी बेटी के ससुराल वाले लगातार पति-पत्नी को धमका रहे थे. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

डिप्टी पुलिस कमिश्नर वंदिता राणा ने बताया कि CCTV फुटेज में आरोपी दिखाई दिए हैं, जिन्होंने हेल्मेट पहन रखा था और उनके चेहरे ढंके हुए थे.

वीडियो: 'मेरे टुकड़े कर फेंक देगा,' श्रद्धा ने आफताब की शिकायत में क्या कहा था?

Advertisement