The Lallantop

सांवली बोला तो दाल में मिलाया जहर, पांच मरे, 120 लोग अस्पताल में

मरने वालों में चार बच्चे हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
महाराष्ट्र का एक जिला है रायगढ़. वहां की खालापुर तहसील के महाड गांव में 18 जून को एक पार्टी थी. ये पार्टी महाड गांव के सुभाष माने के घर पर थी. सुभाष ने नया-नया घर बनवाया था और उसके गृहप्रवेश के लिए दावत दी थी. इसमें उसने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बुलाया था. करीब 150 लोग इस दावत में शामिल थे. कुछ लोग पहले खाना खा चुके थे. और कुछ लोग खाने को बाकी थे. दूसरी बारी में लोगों ने खाना खाया, लेकिन उसके तुरंत बाद ही लोगों की हालत खराब होने लगी. थोड़ी ही देर में पांच लोगों की मौत हो गई और 120 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. और जब इस पूरी वारदात की तफ्तीश हुई तो पता चला कि एक महिला ने खाने में जहर मिला दिया है. इसे खाकर चार बच्चों और एक आदमी की मौत हुई है. इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
तानों से तंग आकर डाल दिया था जहर

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम प्रज्ञा सुरवासे है. पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि प्रज्ञा सुरवासे की दो साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले और रिश्तेदार उसके सांवले रंग को लेकर अक्सर उसका मजाक उड़ाया करते थे. मजाक तक तो प्रज्ञा सह जाती थी, लेकिन बाद में उसे ताने सुनने को मिलने लगे. इतना ही नहीं अच्छा खाना न बनाने के लिए भी उसे ससुराल में ताने सुनने पड़ते थे. इसकी वजह से प्रज्ञा अपने पति, सास और दो ननदों से बदला लेना चाहती थी. 18 जून को उसे मौका मिल गया, जब ससुराल के सभी लोग सुभाष माणे के यहां आयोजित दावत में पहुंचे.
पांच मर गए, सात वेंटिलेटर पर हैं

रायगढ़ एसपी के मुताबिक सात लोग वेंटिलेटर पर हैं.

रायगढ़ के एसपी अनिल परासकर ने बताया कि सुभाष माणे, प्रज्ञा का पति और प्रज्ञा की सास खाने में जहर मिलाने से पहले ही खाना खा चुके थे. इसलिए वो लोग बच गए. लेकिन प्रज्ञा की दोनों ननदों, सुभाष की पत्नी और सुभाष की बेटी ने जो खाना खाया था, उसमें जहर था. जहर दाल में मिलाया गया था. खाने के तुरंत बाद ही लोगों को पेट दर्द और उल्टियां शुरू हो गईं. 7 साल से लेकर 13 साल के चार बच्चों की जहर से मौत हो गई, वहीं 53 साल के एक और रिश्तेदार की अस्पताल में मौत हो गई. इसके अलावा सात लोग वेंटिलेटर पर हैं.


 
ये भी पढ़ें:
क्लास 10 की गायब 42,000 एग्जाम कॉपियां जहां मिलीं, जानकर सन्न रह जाएंगे

आर्मी के हिस्से के करोड़ों के रेल टिकट बेचने का घोटाला जैसे हुआ, वो दंग करने वाला है

120, 82 और अब 101... ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से न जाने किस बात का बदला ले रहा है

रेलवे ने ऐसा क्या ऐलान किया है कि संडे को ट्रेन में बैठने से डरेंगे लोग

 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement