The Lallantop

द्रविड़ के बेटे की बैटिंग से लगता है इनके यहां सहवाग पैदा हो गया है

अंडर-14 क्रिकेट में धमाल कर रहा है लड़का.

Advertisement
post-main-image
12 साल के समित द्रविड़ का बैटिंग स्टाइल काफी आक्रामक है.
इंडिया में क्रिकेटर्स के बच्चों में जिस पर सबकी सबसे ज्यादा निगाहें हैं, वो हैं अर्जुन तेंडुलकर. सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन. श्रीलंका में अभी इंडिया-19 टीम के साथ खेल रहे हैं. अर्जुन की एक एक परफॉर्मेंस पर सबकी नजर है. सबके मन में ये सवाल है कि क्या अर्जुन भी पिता की तरह दुनिया में क्रिकेट के लिए अपना नाम बनाएंगे, या क्रिकेट में नहीं चल पाएंगे. मगर अर्जुन के अलावा क्रिकेटर का एक और बेटा सामने आ रहा है. ये है राहुल द्रविड़ का बेटा समित. 12 साल के समित ने अपनी क्रिकेट फील्ड पर कमाल किया है.
बैंगलोर में कोटनियन शील्ड टूर्नामेंट के मैच में अपने स्कूल माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए खेलते हुए समित ने पहले हाफ सेंचुरी मारी और फिर तीन विकेट भी लिए. समित की इस परफॉर्मेंस से उनकी टीम मैच जीत गई. समित ने पहले नाबाद 51 रनों की पारी खेली और फिर जब गेंद हाथ में आई तो 9 रन देकर 3 विकेट भी ले लिए. खास बात ये कि समित द्रविड़ का बैटिंग स्टाइल अपने पिता से उलट है. यानी राहुल की तरह वो डिफेंसिव नहीं बल्कि आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं.
ये पहला मौका नहीं है जब राहुल द्रविड़ के बेटे ने जिताऊ प्रदर्शन किया हो. इसी साल जनवरी में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन के टूर्नामेंट BTR कप में खेलते हुए समित ने 150 रनों की पारी खेली थी. विवेकानंद स्कूल के खिलाफ इस पारी से टीम को जीत मिली थी. उस वक्त साथ में पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी के बेटे आर्यन जोशी भी खेले थे. आर्यन ने 154 रनों की पारी खेली और समित के साथ मिलकर टीम को 412 रोने से जीत दिलाई थी. वहीं 2015 में गोपालन क्रिकेट चैलेंज में अंडर-12 में खेलते हुए समित को बेस्ट बैट्समैन का खिताब भी मिला था.
Also Read इंडिया-इंग्लैंड के बीच वो टेस्ट जहां इस बल्लेबाज ने बॉलरों का धुआं निकाल दिया था

जोंटी रोड्स का कभी न भुलाया जा सकने वाला रन आउट

Advertisement

18 साल के इस लड़के ने इंडिया के लिए अभी तक की सबसे बड़ी पारी चिपका दी है

Advertisement
Advertisement
Advertisement