बैंगलोर में कोटनियन शील्ड टूर्नामेंट के मैच में अपने स्कूल माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए खेलते हुए समित ने पहले हाफ सेंचुरी मारी और फिर तीन विकेट भी लिए. समित की इस परफॉर्मेंस से उनकी टीम मैच जीत गई. समित ने पहले नाबाद 51 रनों की पारी खेली और फिर जब गेंद हाथ में आई तो 9 रन देकर 3 विकेट भी ले लिए. खास बात ये कि समित द्रविड़ का बैटिंग स्टाइल अपने पिता से उलट है. यानी राहुल की तरह वो डिफेंसिव नहीं बल्कि आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं.ये पहला मौका नहीं है जब राहुल द्रविड़ के बेटे ने जिताऊ प्रदर्शन किया हो. इसी साल जनवरी में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन के टूर्नामेंट BTR कप में खेलते हुए समित ने 150 रनों की पारी खेली थी. विवेकानंद स्कूल के खिलाफ इस पारी से टीम को जीत मिली थी. उस वक्त साथ में पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी के बेटे आर्यन जोशी भी खेले थे. आर्यन ने 154 रनों की पारी खेली और समित के साथ मिलकर टीम को 412 रोने से जीत दिलाई थी. वहीं 2015 में गोपालन क्रिकेट चैलेंज में अंडर-12 में खेलते हुए समित को बेस्ट बैट्समैन का खिताब भी मिला था.
Also Read इंडिया-इंग्लैंड के बीच वो टेस्ट जहां इस बल्लेबाज ने बॉलरों का धुआं निकाल दिया था