The Lallantop

संतोष गंगवार और ओम माथुर बने गवर्नर, 9 राज्यों के नए राज्यपालों की लिस्ट जारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की है. यूपी के बरेली से आठ बार के सांसद रहे संतोष गंगवार को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है. ओम माथुर सिक्किम के गवर्नर और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य असम के राज्यपाल बने हैं. और किन नेताओं के नाम हैं लिस्ट में?

Advertisement
post-main-image
ओम माथुर (बाएं) को सिक्किम और संतोष गंगवार (दाएं) को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है. (इंडिया टुडे)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 जुलाई को देर रात नौ राज्यों के राज्यपालों के नाम की सूची जारी कर दी. इस सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, हरिभाऊ किसनराव बागड़े, जिष्णु देव वर्मा, ओम प्रकाश माथुर, रमन डेका, सीएस विजयशंकर, गुलाब चंद कटारिया, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और सीपी राधाकृष्णन के नाम शामिल हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बरेली से आठ बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके कद्दावर नेता संतोष गंगवार को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है. संतोष गंगवार उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य रहे. वो 1996 में उत्तर प्रदेश बीजेपी इकाई के महासचिव का पद भी संभाल चुके हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनको बरेली से उम्मीदवार नहीं बनाया था. तभी से कयास लगाया जा रहा था कि उनको कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

झारखंड के वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. कोयंबटूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए राधाकृष्णन तमिलनाडु भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हैं. उनके झारखंड के राज्यपाल रहते कई मौकों पर हेमंत सोरेन सरकार से टकराव देखने को मिला.

Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है. वही त्रिपुरा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता जिष्णु देव वर्मा को कांग्रेस शासित तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राजस्थान के वरिष्ठ बीजेपी नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य ओम माथुर को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं कर्नाटक के पूर्व लोकसभा सांसद सीएच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है.

असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक नियुक्त किया गया है. गुलाबचंद कटारिया इससे पहले राजस्थान में मंत्री रह चुके हैं. बता दें कि पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक की जिम्मेदारी संभाल रहे बनवारीलाल पुरोहित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल और अशोक हॉल के नाम बदले गए, नए नाम क्या हैं?

Advertisement

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल बनाया गया है. और उन्हें मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. आचार्य उत्तर प्रदेश में MLC थे.

वहीं असम के पूर्व लोकसभा सांसद रमन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया है. इसके अलावा रिटायर्ड IAS अधिकारी के कैलाशनाथन को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. कैलाशनाथन 2013 -2014 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे थे.

वीडियो: राष्ट्रपति के साथ घुड़सवारों के चलने की परंपरा शुरू कहां से हुई?

Advertisement