प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को एक लेटर लिखा. दरअसल 22 नवंबर को नवाज़ की मां बेगम शमीम अख़्तर का निधन हो गया था, जिसके बाद शोक जताते हुए पीएम मोदी ने ये खत लिखा. प्रधानमंत्री मोदी ने बेगम के जाने पर गहरी संवेदना जताई. पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' ने 17 दिसंबर को अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी.
PM मोदी ने नवाज़ शरीफ की मां के निधन पर लेटर लिखा, 2015 की मुलाकात याद की
पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन ने इसे पब्लिश किया है.


PM मोदी ने यही लेटर नवाज शरीफ की मां के निधन पर लिखा (फोटो क्रेडिट: dawn.com)
कब लिखा गया था लेटर? 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद स्थित इंडियन हाई कमिशन ने PML-N (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़) की वाइस प्रेसिडेंट और नवाज़ की बेटी मरयम नवाज़ को ये लेटर पिछले हफ्ते सौंपा. साथ ही कहा कि इसकी जानकारी वह अपने पिता नवाज़ शरीफ को दे दें, जो इस वक्त लंदन में हैं. बेगम शमीम भी अपने आखिरी दिनों में ब्रिटेन में थीं. उनके निधन के बाद उनके शव को पाकिस्तान लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया.
पीएम मोदी की चिट्ठी 27 नवंबर को लिखी गई थी, इसमें उन्होंने 2015 में बेगम से हुई अपनी मुलाकात का भी ज़िक्र किया. पीएम ने नवाज़ को संबोधित करते हुए लिखा,
"आपकी मां बेगम शमीम अख़्तर के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में आपके साथ हैं. 2015 में लाहौर में मेरी संक्षिप्त यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी. उनकी सादगी और गर्मजोशी वास्तव में दिल को छूने वाली थी. इस दुख के समय में मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपके और आपके परिवार को हिम्मत मिले."
इस लेटर के अलावा मरयम नवाज़ को 11 दिसंबर के दिन एक और लेटर भेजा गया. उनके घर लाहौर में. ये लेटर इस्लामाबाद में भारतीय अधिकारी गौरव अहलूवालिया ने भेजा. 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लेटर में गौरव अहलूवालिया ने लिखा,
"मैं आपको भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र भेज रहा हूं, जिसे उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ के लिए लिखा है."
2015 में कैसे हुई थी मुलाकात? पीएम मोदी दिसंबर 2015 में अफगानिस्तान गए थे. वहां से लौटते हुए वो अचानक पाकिस्तान में उतर गए. ज़ाहिर सी बात है मीडिया में जब ये खबर आई तो सब हैरान हो गए. नवाज़ शरीफ खुद पीएम को लेने आए और लाहौर हवाई अड्डे से लेकर गए. फिर पीएम मोदी नवाज़ शरीफ की पोती की शादी में भी शामिल हुए. यहीं पर बेगम शमीम से उनकी मुलाकात हुई थी. पिछले एक दशक में किसी भारतीय पीएम का ये पहला पाकिस्तानी दौरा था. तब लगा था कि दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हो जाएंगे, लेकिन फिर आतंकवादी हमले हुए. 2016 में पठानकोट में हमला हुआ, जिसके बाद रिश्तों में फिर कड़वाहट आ गई.