The Lallantop

साथी सांसद नारे लगाते रहे, लेकिन पीएम मोदी ने ध्यान ही नहीं दिया

संसद के सेंट्रल हॉल में हुआ वाकया

Advertisement
post-main-image
पीएम मोदी सेंट्रल हॉल में पहुंचे तो साथी सांसद नारेबाजी करने लगे, पीएम मोदी ने मुड़ कर भी नहीं देखा.
पीएम मोदी ने बार-बार कहा है कि किसानों के मुद्दे पर वह खुले मन से विचार करने को तैयार हैं. लेकिन संसद में ही साथी सांसदों को पीएम मोदी ने किसान समर्थक नारे लगाते वक्त इग्नोर कर दिया. असल में आज 25 दिसंबर को जब पीएम मोदी संसद के सेंट्रल हॉल में मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने गए तो कुछ सांसदों ने उन्हें घेरने की कोशिश की. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और भगवंत मान ने नए कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हुए नारे लगाए. 'आप' के सांसद संजय सिंह और भगवंत मान ने हाथ में तख्ती लेकर पीएम मोदी के सामने से गुजरने और आगे निकल जाने तक नारेबाजी जारी रखी. वायरल हो रहा है वीडियो पीएम मोदी का सांसदों को इग्नोर करने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा   आप के सांसद भी ट्विटर पर हमलावर सांसद संजय सिंह और भगवंत मान के साथ आम आदमी पार्टी भी संसद भवन का वीडियो शेयर करके पीएम मोदी को निशाना बना रही है. संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा
"बहरे कानों को सुनाने के लिए तानाशाह सरकार को जगाने के लिए संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानों के हक में हंगामा 'किसान विरोधी काला कानून वापस लो' अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो."
भगवंत मान ने ट्वीट किया
"मोदी सरकार की बंद आंखों और कानों को खोलने के लिए लोकसभा के सेंट्रल हॉल में गूंजे किसान हितेषी नारे...!"
सेंट्रल हॉल में मौजूद थे पीएम पीएम मोदी ने संसद के सेंट्रल हॉल में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने इस अवसर पर ‘संसद में अटल बिहारी वाजपेयी: एक स्मृति खंड’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह भी उपस्थित थे. पुस्तक के विमोचन के बाद आप सांसदों ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के समक्ष नारेबाजी की.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement