The Lallantop

ऐसा दिखता है उज्जैन का महाकाल कॉरिडोर, सारी फोटो देख लीजिए

कॉरिडोर में शानदार नक्काशी वाले स्तंभों के साथ भगवान शिव की मूर्तियां हैं. पूरे प्रोजेक्ट की लागत 856 करोड़ रुपये है.

Advertisement
post-main-image
इस प्रोजेक्ट के फ़ेज़-2 पर काम चल रहा है. (फोटो - इंडिया टु़डे/PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 11 अक्टूबर की शाम मध्य प्रदेश में उज्जैन महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Lok Corridor) का उद्घाटन करने वाले हैं. या आपके पढ़ने तक कर लिया होगा. लोगों को उम्मीद है कि इस कॉरिडोर के चलते पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement

इन सब खबरों के बीच 10 अक्टूबर को केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने ट्विटर पर कॉरिडोर की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा,

"उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर गलियारे के पहले चरण का उद्घाटन माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है."

Advertisement

अब मंत्री जी ने आपको कुछ झलक दिखा दी. कुछ हम दिखा देते हैं. कुछ-कुछ इस प्रोजेक्ट के बारे में बता भी देते हैं.

- पहले चरण में 900 मीटर से ज़्यादा लंबा कॉरिडोर है. 316 करोड़ रुपये लगे हैं. पूरा प्रोजेक्ट है 856 करोड़ रुपयों का. नाम, महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट प्लैन.

Mahakal Lok corridor

- कॉरिडोर पुरानी रुद्रसागर झील के चारों ओर होगा. इसे प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर के आसपास पुनर्जीवित किया गया है.

Advertisement
Mahakal Lok corridor

- कॉरिडोर के शुरुआती पॉइंट पर दो राजसी प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जो मंदिर तक जाते हैं - नंदी द्वार और पिनाकी द्वार.

Mahakal Lok corridor

- शानदार नक्काशी वाले पत्थरों से बने 108 अलंकृत स्तंभों का एक स्तंभ बनाया गया है. मुख्य रूप से राजस्थान, गुजरात और उड़ीसा के कलाकारों और शिल्पकारों ने इस पर नक्काशी की है.

Mahakal Lok corridor

- महाकाल कॉरिडोर है, तो हिंदू धर्म के ईश शिव की कई मूर्तियां लगाई गई हैं.

Mahakal Lok corridor

- बड़े-बड़े फव्वारे हैं. और, 'शिव पुराण' की कहानियों दिखाने वाले 50 से ज़्यादा तस्वीरों वाला एक पैनल है. इन तस्वीरों में भगवान शिव से जुड़ीं अलग-अलग घटनाएं हैं. मसलन, गणेश का जन्म, सति और दक्ष की कहानी, वग़ैरह.

Mahakal Lok corridor

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9 अक्टूबर को महाकाल लोक के भव्य उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा कर ली थी.

आरवम: तमिलनाडु के नटराज मंदिर के बारे में अक्षिता ने क्या बताया?

Advertisement