The Lallantop

आपका भी PF कटता है तो सरकार का ये नया फैसला जरूर जानना चाहिए

PF Interest Rate 2023-24: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के इस फैसले से 7 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.

Advertisement
post-main-image
पीएफ खाताधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाने का फैसला किया है. इससे 7 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. PF खाताधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. यह PF पर तीन साल में मिलने वाला सबसे अधिक ब्याज है.

Advertisement

इससे पहले PF खाताधारकों को वित्त वर्ष 2022-23 में 8.15 फीसदी की दर से और 2021-22 में 8.10 फीसदी की दर से ब्याज मिला था. वहीं अब 2023-24 के लिए PF खाताधारकों को साल भर पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलेगा.

कैसे कटता है PF?

EPFO एक्ट के अनुसार कर्मचारी के बेसिक सैलरी और महंगाई के 12 फीसदी हिस्से को प्रोविडेंट फंड के अकाउंट में डिपॉजिट किया जाता है. वहीं दूसरी तरफ कंपनी की ओर से इंप्लॉई के PF अकाउंट में 12 फीसदी का कंट्रीब्यूशन होता है. लेकिन इसमें थोड़ा चेंज भी है. एंप्लॉयर कंट्रीब्यूशन का 3.67 फीसदी हिस्सा PF में जाता है और बाकी 8.33 फीसदी हिस्सा पेंशन स्कीम में डिपॉजिट हो जाता है. इस तरह से किसी भी इंप्लॉई का प्रोविडेंट फंड क्रिएट होता है.

Advertisement

EPFO की ओर से हर साल कर्मचारियों के PF अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज को तय किया जाता है. EPFO के तहत करीब 7 करोड़ कर्मचारी जुड़े हुए हैं. कर्मचारी जुड़े हुए हैं. कर्मचारी भविष्य निधि खाते पर ब्याज साल में एक बार 31 मार्च को मिलता है. यदि आपके खाते में एक लाख रुपए जमा हैं तो इस पर इस वित्त वर्ष आपको 8,250 रुपए ब्याज मिलेगा.

कैसे चेक कर सकते हैं बैलेंस

1. सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद ई-पासबुक ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर क्लिक करें.
4. लॉगिन के बाद पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी विकल्प चुनना होगा.
5. इसके बाद आपको पीडीएफ फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगा.
6. इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद हर महीने 1 लाख रुपये उठाने हैं तो फट से ये इंतजाम कर डालिए

Advertisement

वीडियो: पीएफ अकाउंट वालों के लिए खुशखबरी, वित्तमंत्री ने बजट में लगाए टैक्स में किया बदलाव

Advertisement