The Lallantop

जीवन से दुखी शख्स पुल से कूदा, नीचे से जा रही कार पर गिरा, अंदर बैठी महिला की मौत

मार्गारीटा नोवेला गैलिंडो और उनके पति फ्लोरेंसियो वीकेंड की छुट्टी मनाने के लिए सिलमार के पास 210 फ्रीवे पर जा रहे थे. उसी दौरान हादसा हो गया.

Advertisement
post-main-image
मृतका 7 बच्चों की दादी थी. (फ़ोटो/gofundme)

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शख्स आत्महत्या की कोशिश में दूसरे की मौत का कारण बन गया. मरने वाली महिला की मौत अजीब तरीके से हुई है. वो पति के साथ कार से कहीं जा रही थी. इतने में एक आदमी हाईवे ओवरपास से छलांग लगा देता है. जमीन पर गिरने के बजाय वो उनकी कार के ऊपर आ गिरता है. विंडशील्ड पर वो इतनी तेजी से गिरता है कि महिला को गंभीर चोट लगती है. उसे ICU में भर्ती कराया जाता है. कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement

ABC7 की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बीती 9 अगस्त की है. मार्गारीटा नोवेला गैलिंडो और उनके पति फ्लोरेंसियो वीकेंड की छुट्टी मनाने के लिए सिलमार के पास 210 फ्रीवे पर जा रहे थे. उसी वक्त लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट को शाम 7 बजे के आसपास एक कॉल आया. बताया गया कि रॉक्सफोर्ड स्ट्रीट ओवरपास पर एक शख्स कूदने की धमकी दे रहा है. कुछ ही देर बाद, उस व्यक्ति ने अपनी धमकी को पूरा करते हुए गैलिंडोस की गाड़ी के रास्ते में छलांग लगा दी. टक्कर बहुत गंभीर थी. वह व्यक्ति विंडशील्ड से टकराकर सीधे मार्गारीटा पर जा गिरा. वह पैसेंजर सीट पर बैठी थीं. कार चला रहे उनके पति को कोई गंभीर चोट नहीं आई.

रिपोर्ट के मुताबिक मार्गारीटा को लगभग तीन हफ्ते के लिए ICU में रखा गया. लेकिन 28 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गई. उनकी मौत से उनका परिवार सदमे में है. उनके बेटे डेविड गैलिंडो ने कहा,

Advertisement

"यह बहुत गलत हुआ. कोई और मरना चाहता था लेकिन मेरी मां की मौत हो गई. क्या होता अगर वो लोग थोड़ी देर इधर-उधर घूम लेते? क्या होता अगर वह गैस लेने के लिए रुक जाते? क्या होता अगर वह पानी लेने के लिए रुक जाती? अगर वो यह सब करती तो शायद ऐसा नहीं होता."

यह भी पढ़ें: एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का शक था, पति ने कॉन्स्टेबल पत्नी, दो बच्चों और मां की हत्या की, फिर सुसाइड कर लिया

वहीं उन्होंने पिता के लिए कहा,

Advertisement

"अब मेरे पिता को जीवन भर अपने प्यार के बिना जीना है."

मृतक महिला के पति फ्लोरेंसियो गैलिंडो ने कहा कि उस व्यक्ति के प्रति कोई हीन भावना नहीं है. पता नहीं वह क्यों आत्महत्या करना चाहता था. पता नहीं उसके जीवन में क्या समस्याएं थीं.

वीडियो: पाकिस्तान की ये सुसाइड बॉम्बर औरत रोकने पर भी नहीं मानी, दो बच्चे, साइंस की डिग्री तक थी

Advertisement