दे दनादन, दे दनादन बढ़ता जा रहा है प्याज़ का दाम. दिल्ली में 29 सितंबर के दिन प्याज़ 60 रुपए किलो बिकी. कुछ जगहों पर दाम 70-80 रुपए किलो चल रहे हैं. ऐसे में रोज़ाना खाने में इस्तेमाल होने वाली प्याज़ बेहद कीमती हो चुकी है. कुछ जगहों पर तो लोग प्याज़ की चोरी तक कर रहे हैं. पटना में अभी कुछ दिन पहले 8 लाख रुपए की प्याज़ चोरी हुई थी.
कहीं प्याज तिजोरी में, कहीं ताला बंद पेटी में: TikTok इस कदर प्याज़ का दीवाना हो गया है!
चोर पैसे-जेवर छोड़कर प्याज़ चुरा रहे हैं.
Advertisement

टिकटॉक पर लोग प्याज़ से जुड़े हुए कई सारे फनी वीडियो बना रहे हैं.
Advertisement
अब इन सारे दामों के बीच और चोरियों के बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर बढ़िया-बढ़िया मीम्स बना रहे हैं. प्याज़ से जुड़े हुए. टिकटॉक पर तो लोग बाकायदा वीडियो भी बना रहे हैं. ये दिखाने की कोशिश हो रही है कि प्याज़ इतनी कीमती हो गई है, कि चोर पैसे और गहने की जगह प्याज़ चोरी कर रहे हैं.
कुछ लोग तो प्याज़ को तिजोरी में रख रहे हैं. कोई ताला बंद पेटी में. तो कोई ढेर सारी प्याज़ खरीदकर अपनी हैसियत दिखा रहा है. कहीं पर 10 रुपए की एक प्याज़ बिक रही है. ये सारे वीडियो काफी फनी हैं, आप इन्हें यहां देख सकते हैं-
Advertisement
वीडियो देखें:
Advertisement