The Lallantop

शाहरुख खान की 'पठान' का ट्रेलर रिलीज, फैंस खुश तो बायकॉट गैंग में खलबली!

बायकॉट गैंग हुई परेशान!

Advertisement
post-main-image
बायकॉट गैंग में मची खलबली!

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर (Pathaan Trailer Released) मंगलवार (10 जनवरी) को रिलीज हो गया है. जब से फिल्म प्री प्रोडक्शन फेज में थी, तभी से फिल्म को लेकर काफी बवाल मचा था. कभी फिल्म के गाने को लेकर तो कभी गाने में पहनी ड्रेस के रंग को लेकर. फिल्म शुरू से ही चर्चा में रही है. ट्रेलर रिलीज होने से पहले माना जा रहा था कि ट्रेलर आते ही लोग फिर से फिल्म का बायकॉट करेंगे. हालांकि ट्रेलर देख तो मामला अलग मालूम पड़ रहा है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो ही गया है. लोगों को फिल्म का बायकॉट करने की कोई ठोस वजह तो नहीं मिली है लेकिन फिर भी कमियां निकालने वालों के पास कहां कमी होती है. लोगों ने इस ट्रेलर में भी कमियां निकाल ली हैं. हालांकि इनमें कुछ दम नजर नहीं आता है. पठान का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के ट्रेलर को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. पहले तो आप भी फिल्म का ये ट्रेलर देखिए…

सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स पर ट्रोल करने की कोशिश की है. आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन….

Advertisement

ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर गजब माहौल बना हुआ है. कुछ लोग अब भी ट्रेलर में कमी निकालने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं पठान के सपोर्टर यूजर्स ऐसे बेवजह बायकॉट करने वालों को ट्रोल कर रहे हैं. कुल मिलाकर ढंग से मौज हो रखी है. वहीं अगर बात करें फिल्म की तो पठान फिल्म के जरिए शाहरुख खान करीब 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. फिल्म यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म 25 जनवरी को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वैसे आप पठान फिल्म के लिए कितने एक्साइटेड हैं? कॉमेंट करके बताइए…

'पठान' का ट्रेलर देख शाहरुख से ज़्यादा सलमान के फैन्स खुश होंगे!

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement