The Lallantop

'पीछे तो देखो' फेम अहमद शाह के भाई उमर शाह की हार्ट अटैक से मौत, सिर्फ 15 साल के थे

सोमवार 15 सितंबर की सुबह डेरा इस्माइल खान स्थित घर में उमर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार जखोरी शरीफ कब्रिस्तान में किया गया.

Advertisement
post-main-image
'पीछे तो देखो' फेम अहमद शाह के छोटे भाई की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. (तस्वीर- सोशल मीडिया)

पाकिस्तानी चाइल्ड आर्टिस्ट और सोशल मीडिया सेंसेशन उमर शाह का 15 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उमर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. उमर शाह ‘पीछे तो देखो’ वायरल मीम फेम अहमद शाह के भाई हैं. दोनों भाइयों को पाकिस्तान के अलावा इंडिया में भी काफी पसंद किया जाता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार 15 सितंबर की सुबह डेरा इस्माइल खान स्थित घर में उमर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार जखोरी शरीफ कब्रिस्तान में किया गया.

उमर की मौत के बाद अहमद शाह ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई की फोटो शेयर करते हुए लिखा,

Advertisement

"हमारे परिवार का नन्हा चमकता सितारा, उमर शाह, अल्लाह के पास लौट गया है. हम अल्लाह के हैं. और हमें उन्ही के पास लौटना है. कृपया उमर और हमारे परिवार को अपनी दुआओं में याद रखें.

उमर सोशल मीडिया सेंसेशन और टीवी पर्सनैलिटी के तौर पर मशहूर हुए. उन्हें अक्सर पाकिस्तानी मनोरंजन कार्यक्रमों में भी देखा जाता था. अक्सर दोनों भाई एक जैसे कपड़े पहने हुए दिखाई देते थे. ARY Digital के ‘जीतो पाकिस्तान’ और ‘शान-ए-रमजान’ जैसे लोकप्रिय शोज में नजर आने के बाद दोनों घर-घर में पहचाने जाने लगे थे. इंस्टाग्राम पर भी उमर और अहमद साथ में रील्स बनाते थे.

ये भी पढ़ें- 'मरीज लाए हैं' बोल डॉक्टर के घर में घुसे फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी, सब तोड़फोड़ कर लूटे करोड़ों

Advertisement

उमर के निधन पर पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी दुख जताया है. माहिरा खान, हिना अल्ताफ, मोमल शेख, शाइस्ता लोधी, पूर्व क्रिकेटर सरफराज अहमद और चाइल्ड इंफ्लुएंसर मुहम्मद शिराज ने भी उमर को श्रद्धांजलि दी. सभी ने इसे अपने परिवार की क्षति बताया. इसके अलावा उनके फैंस में भी काफी दुख देखा गया. जो सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दुख बयान कर रहे हैं.

वीडियो: पाकिस्तान ने एशिया कप से हटने की धमकी दी, पर टीम इंडिया नहीं, ये आदमी है उसकी वजह

Advertisement