'मरीज लाए हैं' बोल डॉक्टर के घर में घुसे फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी, सब तोड़फोड़ कर लूटे करोड़ों
Fake Income Tax Raid: आरोपियों ने फर्जी पहचान पत्र और तलाशी वारंट भी दिखाए. इसके बाद घर की तलाशी लेने का नाटक करते हुए उन्होंने ना केवल सोने-चांदी के गहने और नकदी लूटी, बल्कि घर में तोड़फोड़ भी की.

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक डॉक्टर के यहां फर्जी इनकम टैक्स अफसरों ने करोड़ों की लूट मचा दी. कुछ लोग डॉक्टर के घर में ऐसे घुसे जैसा 'स्पेशल 26' फिल्म में दिखाया गया था. आरोप है कि चार लोगों ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताया और डॉक्टर के घर पर 'छापा' मार दिया. इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये के गहने, लाखों की नकदी और कीमती सामान लूट लिया.
यह घटना सांगली जिले के कवठे महाकाल गांव की है. यहां गुरुकृपा अस्पताल है. इसके डॉ. जगन्नाथ म्हात्रे अपने परिवार के साथ इसी अस्पताल की ऊपर की मंजिल पर रहते हैं. इंडिया टुडे से जुड़ीं प्रबोधिनी चिखलीकर की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. म्हात्रे के घर में रात 11 बजे तीन अज्ञात पुरूष और एक महिला घुसे. आरोप है कि उन्होंने खुद को इनकम टैक्स का अधिकारी बताकर छापेमारी शुरू कर दी.
रिपोर्ट के मुताबिक, तीन आदमी और एक औरत अस्पताल में आए थे. उन्होंने वहां के कंपाउंडर से कहा कि वे डॉक्टर के रिश्तेदार हैं और एक मरीज को दिखाने आए हैं. कंपाउंडर जब डॉक्टर को बुलाने उनके घर की तरफ गया, तो ये चारों भी उसके पीछे-पीछे जबरन घर में घुस गए.
घर में घुसने के बाद उन्होंने डॉक्टर और उनकी पत्नी को बताया कि वे इनकम टैक्स विभाग से आए हैं और उनके पास छापा मारने का आदेश है. उन्होंने फर्जी पहचान पत्र और तलाशी वारंट भी दिखाए. इसके बाद घर की तलाशी लेने का नाटक करते हुए उन्होंने ना केवल सोने-चांदी के गहने और नकदी लूटी, बल्कि घर में तोड़फोड़ भी की.
इस घटना की जानकारी मिलते ही सांगली जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) संदीप घुगे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी देते हुए उप-विभागीय पुलिस अधिकारी सचिन थोरबोले ने बताया,
“सांगली जिले के कवठे महाकाल गांव के डॉ. जगन्नाथ म्हात्रे के घर पर आयकर विभाग के अधिकारी हैं, ऐसा झूठ बताकर चार लोगो नें छापामारी की. असलियत में ऐसी कोई कार्रवाई आयकर विभाग ने नहीं की हैं. आज दोपहर इस बात की जानकारी हमें मिली तो हम इस घटनास्थल पर पहुंच गए.”
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है. घटना की जानकारी ली गई है. केस की जांच लोकल क्राइम ब्रांच (LCB) को सौंपी गई है.
वीडियो: एसी कोच में सिगरेट पी रही थी लड़की, रेलवे ने क्या एक्शन लिया?