पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में हाल में जो खबरें आईं, उसने उनके परिवार और समर्थकों को डरा दिया है. उनकी बहन नोरीन नियादी ने बीते दिनों दावा किया था कि न तो उन्हें और न परिवार के किसी सदस्य को इमरान खान से मिलने दिया जा रहा है. इमरान के बेटे कासिम खान ने भी आशंका जताई थी कि उनके पिता के साथ कुछ ऐसा हो गया है, जिसे बदला नहीं जा सकता. कासिम ने ये भी कहा कि उन्हें ये भी नहीं पता कि उनके पिता जिंदा हैं या नहीं और ये सब किसी ‘मानसिक यंत्रणा’ की तरह है.
इमरान खान जिंदा हैं या नहीं? जेल के अंदर से आई बड़ी खबर
इमरान खान की हालत को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही हैं. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर जेल में उनकी हत्या की भी खबरें चलीं, जिसे जेल अधिकारियों ने खारिज कर दिया था. लेकिन परिवार के लोगों से इमरान की मुलाकात को प्रतिबंधित किए जाने से इस अफवाह को लेकर लोगों की आशंका बढ़ गई है.
.webp?width=360)

हालांकि, इमरान खान जिंदा हैं या नहीं, इसे लेकर मंगलवार 2 दिसंबर को एक बड़ा अपडेट सामने आया है. लेकिन, उस पर जाने से पहले हम ये जान लेते हैं कि इमरान खान के मौत की बात शुरू कहां से हुई थी?
कहां से उठी मौत की बात?73 साल के इमरान खान अगस्त 2023 से पाकिस्तान के रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. भ्रष्टाचार के एक केस में उन्हें 14 साल की सजा मिली है. फर्स्टपोस्ट के मुताबिक, 26 नवंबर 2025 को ‘अफगानिस्तान टाइम्स’ नाम के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया. इसमें लिखा गया कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की जेल में हत्या कर दी गई है. शव को जेल से बाहर ले जाया गया है. इसके बाद इसी अकाउंट पर एक और पोस्ट शेयर होती है. इसमें दावा किया गया कि खान के हजारों सपोर्टर्स अपने नेता की हालत जानने के लिए अदियाला जेल में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.

इसी के बाद से सोशल मीडिया पर 'इमरान खान कहां हैं?' के सवाल गूंजने लगे. लोग जानना चाहते थे कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता जिंदा भी हैं या नहीं. इसी बीच ‘बलूचिस्तान विदेश मंत्रालय’ नाम के एक अन्य अकाउंट ने स्ट्रेचर पर लेटे इमरान खान की एक कथित तस्वीर शेयर की. इसमें रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए दावा किया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री की फील्ड मार्शल असीम मुनीर और पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने हत्या कर दी है.

इन पोस्ट्स से पूरे पाकिस्तान में हंगामा मच गया. पीटीआई ने मांग की कि जेल अधिकारी इमरान खान के जिंदा होने के सबूत दें. जेल अधिकारियों ने ऐसा तो नहीं किया लेकिन तुरंत इस बात का खंडन किया कि खान की जेल में हत्या हुई है.
इसी बीच, इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने NDTV से बातचीत में दावा किया कि इमरान खान किस हाल में हैं, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी जा रही. न ही परिवार के किसी सदस्य को उनसे मिलने दिया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि इमरान खान के कत्ल को लेकर अगर पाकिस्तान में किसी के दिल में भी कोई ख्याल भी है तो वो उसे निकाल दे क्योंकि अगर उनका बाल भी बांका हुआ तो यहां जलजला आ जाएगा.
बहन के अलावा लंदन में रहने वाले इमरान के बेटे कासिम खान को भी पिता की स्थिति का कुछ पता नहीं है. 1 दिसंबर की टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कासिम ने रॉयटर्स से बातचीत में दावा किया था कि जेल प्रशासन उनके पिता के साथ कुछ ऐसा कर रहा है जिसे वापस (Irreversible) नहीं लिया जा सकता. कासिम ने कहा कि परिवार का इमरान खान से कोई सीधा और भरोसेमंद संपर्क नहीं हुआ है, जबकि कोर्ट ने हफ्ते में एक बार मुलाकात की इजाजत दी है.
अपने लिखित बयान में कासिम ने कहा,
इमरान से मिलीं बहन उज्माये न जान पाना कि आपके पिता सुरक्षित हैं, घायल हैं या जिंदा भी हैं या नहीं, अपने आप में मानसिक यातना है. आज हमारे पास उनकी हालत के बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं है. हमें सबसे ज्यादा डर इस बात का है कि हमसे कोई ‘अपरिवर्तनीय’ (irreversible) चीज छुपाई जा रही है.
हालांकि, 2 दिसंबर को इमरान खान की स्थिति के बारे में बड़ा अपडेट सामने आया, जब पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जेल प्रशासन ने इमरान की एक बहन उज्मा खानम को उनसे मिलने की इजाजत दे दी. मुलाकात के बाद उज्मा खानम ने बताया कि इमरान खान ठीक हैं और उन्हें जेल में अकेले रखा गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान को जेल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है.
वीडियो: संचार साथी ऐप को लेकर अगर आप कंफ्यूज हैं तो ये वीडियो आपके लिए है!











.webp)
.webp)




.webp)
.webp)
.webp)
.webp)
.webp)
.webp)