The Lallantop

इमरान के बाद पाक आर्मी चीफ के भी सुर बदले, भारत से बातचीत की बात कही

कमर बाजवा बोले, कश्मीर मुद्दे पर बातचीत होनी चाहिए.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा. (फोटो इंडिया टुडे)
पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इस्लामाबाद सिक्योरिटी डायलॉग के मंच से जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ सभी विवादों को शांति और संवाद से सुलझाना चाहता है, ताकि दोनों देशों के लोग सुकून से जी सकें. जनरल बाजवा का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी पर तलवार लटक रही है. पाकिस्तानी संसद में 3 अप्रैल को इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. बाजवा ने क्या कहा? न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिवसीय इस्लामाबाद सिक्योरिटी डायलॉग के आखिरी दिन बाजवा ने कहा,
"चाहे खाड़ी मुल्कों की बात करें या दुनिया के किसी और हिस्से की, दुनिया की एक तिहाई आबादी किसी ना किसी संघर्ष में घिरी है. यह ज़रूरी है कि हम अपने क्षेत्र को टकराव की लपटों से दूर रखें. भारत और चीन के बीच चल रहा सीमा तनाव भी हमारे लिए चिंता का सबब है. हम चाहते हैं कि इसका समाधान बातचीत और डिप्लोमेसी के जरिए हो क्योंकि ये पाकिस्तान के लिए भी काफी जरूरी है. इससे इन तीनों देशों के करीब तीन अरब लोगों को शांति और समृद्धि मिलेगी."
यही नहीं बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर विवाद सहित सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति का इस्तेमाल करने में विश्वास रखता है और अगर भारत ऐसा करने के लिए सहमत होता है, तो वो इस मोर्चे पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है. अपने भाषण में बाजवा ने कहा कि अब वो समय आ गया है, जब इस इलाके के नेताओं को अपने राजनीतिक और भावनात्मक पूर्वाग्रहों को किनारे कर इतिहास की बेड़ियां तोड़ते हुए लोगों की समृद्धि के बारे में सोचना चाहिए. नागरिकों की सुरक्षा सबसे पहले पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष ने आगे कहा कि पाकिस्तान की पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति उसके नागरिकों की सुरक्षा, सुरक्षा, गरिमा और समृद्धि को केंद्र में रखना है. पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने आतंकवाद को हराने के लिए असंख्य बलिदान दिए हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद का खतरा अभी भी बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement