The Lallantop

श्वेता बासु प्रसाद बन गई हैं राजकुमारी

सब उम्मीद छोड़ चुके थे कि अब कभी वापसी कर पाएंगीं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
हमारे बचपन की कुछ यादगार फिल्मों में से एक है मकड़ी. डबल रोल वाली चुन्नी-मुन्नी की शक्ल भुलाई नहीं जा सकती है. चुन्नी की निडरता का तो कहना ही क्या! और उसका गाना उंगली दबा के अंगूठा बना दूंगी, टाऊं, टाऊं. आ... हा... हा... फिल्म देखने के बाद कितने दिनों तक हम गाते रहे. बहुत बाद में पता चला कि चुन्नी-मुन्नी के डबल रोल में जो लड़की है उसका नाम श्वेता बसु है. और उसे इस रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. या फिर पिच्चर बनाई थी विशाल भारद्वाज ने. और टाऊं-टाऊं गुलजार का कमाल था. पर एक दिन वो भी आया जब पता चला कि वही श्वेता बसु एक सैक्स रैकेट के आरोप में पकड़ी गईं है. कहा जा रहा था कि इसके बाद इतनी टैलेंटेड एक्टर का करियर खत्म हो जाएगा. पर नहीं. अब वही श्वेता बसु पूरी तैयारी कर चुकी हैं वापसी की. और स्मॉल स्क्रीन पर लौटने वाली हैं. चंद्र नंदिनी नाम के सीरियल से. हालांकि श्वेता ने आरोपों से मना किया था और कहा था कि मीडिया बिना पूरी बात समझे कुछ भी छाप देता है. बहरहाल चंद्र नंदिनी नाम के जिस सीरियल से श्वेता बसु प्रसाद की टीवी पर वापसी हो रही है उसे एकता कपूर बना रही हैं. श्वेता ने कहा, 'ये एक्टर्स के लिए जबर्दस्त वक्त है. आज टीवी पर किरदारों की बहुत सी वैरायटी हैं जो पहले कभी भी नहीं मौजूद थीं. एक्टर्स के लिए रोल की वैरायटी को मैं आजकल बहुत देखती हूं. प्लॉट बेस्ड और छोटे सीरियल बन रहे हैं. कहानियां भी बहुत अलग हैं. जैसे सीरियल आ रहे हैं. ये टीवी और टीवी एक्टर्स के लिए बहुत ही जबर्दस्त वक्त है.'

कहती हैं सिनेमा से हमेशा ही जुड़ी रही

श्वेता को छोटी स्क्रीन पर उनेक शो कुतुब, कहानी घर घर की और करिश्मा का करिश्मा से पहचान मिली थी. 2002 में मकड़ी आई थी. आखिरी बार श्वेता को टीवी सीरियल डर सबको लगता है में देखा गया था. श्वेता ने बताया कि फैंटम फिल्म्स के साथ मैं स्क्रिप्ट कंसल्टेंट की तरह काम कर रही थी. इसलिए मैं टीवी पर काम करने से बच रही थी. साथ ही मुझे अपनी पढ़ाई भी करनी थी. श्वेता कहती हैं कि मैं एक आउटसाइडर थी जो इंडस्ट्री में ही बड़ी हुई. ये सब मैं बड़े होने के साथ देखती आई हूं. ये सही प्रोजेक्ट और सही एज का फर्क है, वरना मिलता रहा है. पर मैं ऑडिशन और स्क्रीन टेस्ट दूसरी हिरोइनों की ही तरह आज भी देती हूं.

चंद्र नंदिनी के लिए तन और मन दोनों खर्च कर रही हैं

श्वेता को शो के लिए बॉडी लैंग्वेज राजकुमारियों की तरह करनी पड़ी. श्वेता ने कहा है कि मैं सारी छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान दे रही हूं. मुझे लड़ाई भी करनी है. इसके लिए मैंने तलवार चलानी और घुड़सवारी करनी भी सीखी है. मगध और मौर्यों का इतिहास इस वक्त मैं खूब पढ़ रही हूं. 10 अक्टूबर से ये शो स्टार प्लस पर आएगा. चंद्रगुप्त मौर्य और उसकी पत्नी नंदिनी की इसमें कहानी होगी. जोधा-अकबर के हीरो रजत टोकस इसमें चंद्रगुप्त मौर्य के किरदार में दिखेंगे. देख डालिए वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=YnUWVefIeP4
ये भी पढ़ें -

परफ्यूम एक्सपर्ट मोनिका घुर्डे, बंद फ्लैट में नंगी लाश की कहानी

अब इस एक्ट्रेस को पाकिस्तान का रास्ता दिखा दिया गया

मशहूर एक्ट्रेस रेखा ने क्यों की थी सुसाइड की कोशिश?

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement