The Lallantop

गुजरात में PM मोदी की रैली थी, अचानक से ड्रोन आया, गिरफ्तार हुए तीन आरोपियों ने क्या बताया?

रैली से पहले दो किलोमीटर का एरिया 'नो ड्रोन फ्लाइंग' जोन घोषित किया गया था.

Advertisement
post-main-image
बाएं से दाएं. PM मोदी की फाइल फोटो और ड्रोन की सांकेतिक फोटो. (साभार: इंडिया टुडे/सोशल मीडिया)

गुजरात के अहमदाबाद जिले के बावला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैली के दौरान ड्रोन (Drone) उड़ाने के चलते तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. ड्रोन को देखते ही स्थानीय पुलिस ने उसे नीचे उतार लिया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मामला इसलिए दर्ज किया गया है क्योंकि प्रधानमंत्री की रैली के चलते सभी तरह के ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ड्रोन उड़ाया गया है. अहमदाबाद ग्रामीण के SP ने बताया कि पुलिस ने ड्रोन को नीचे उतार लिया था, उसे गोली मारकर नहीं गिराया गया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों के नाम- निकुल रमेशभाई परमार, राकेश कालूभाई भारवाड़ और राजेश कुमार मांगीलाल प्रजापति है. FIR में कहा गया है, 

'आज अहमदाबाद जिले के बावला में प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम के दौरान तीन लोग ड्रोन कैमरे से इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे. पूरे दो किलोमीटर के क्षेत्र को एडिशनल जिला मजिस्ट्रेट, अहमदाबाद द्वारा 'नो ड्रोन फ्लाइंग जोन' घोषित किया गया था.'

Advertisement

इसमें आगे कहा गया है,

'ड्रोन चलाने वालों को पकड़ने के बाद उनसे ड्रोन उतारने के लिए कहा गया और उन्होंने आदेश का पालन करते हुए ड्रोन को उतार लिया. आरोपियों के पास से कोई प्रतिबंधित सामान नहीं मिला है. वो सभा के बाहर खड़े होकर ड्रोन चला रहे थे.'

पुलिस की तरफ से कहा गया,

Advertisement

'तीनों आरोपियों को IPC की धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई. पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे बस फोटोग्राफी करने गए थे और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि क्षेत्र में ड्रोन पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इन व्यक्तियों का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं है.'

अहमदाबाद पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी किसी राजनीतिक दल या संगठन से नहीं जुड़े हैं. पुलिस ने कहा कि मामले में जांच हो रही है और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को जब्त कर लिया गया है.

गुजरात चुनाव 2022: 'कुछ नहीं गुजरात में, मरने की नौबत', ये पाटीदार क्यों BJP सरकार पर भड़का

Advertisement