The Lallantop

सिगरेट पीती महिलाओं से बहस पर युवक को मार डाला, हत्या के CCTV में क्या दिखा?

घटना को लेकर दो थ्योरी सामने आई हैं. एक में ऐसा कहा जा रहा है कि मृतक युवक ने 'सिगरेट पी रही दो महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी' की थी, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ. वहीं ये भी बताया गया है कि विवाद इसलिए शुरू हुआ क्योंकि एक आरोपी महिला ने पहले 'युवक के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ा’ था.

post-main-image
मृतक रंजीत राठौड़ और घटनास्थल से CCTV फुटेज का स्क्रीनशॉट (फोटो: आजतक)
author-image
योगेश पांडे

महाराष्ट्र के नागपुर में कथित तौर पर सिगरेट पीने के दौरान हुए विवाद के चलते एक 28 साल के युवक की हत्या कर दी गई. युवक पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया गया था. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सिगरेट की दुकान पर युवक की दो महिलाओं से बहस हो गई थी. आरोप है कि इसके बाद ‘महिलाओं’ ने अपने साथियों को बुलाया और युवक की हत्या कर दी गई.

घटना 6 अप्रैल की रात को हुडकेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में हुई. मृतक का नाम रंजीत राठौड़ बताया गया है. हत्या का आरोप दो महिलाओं और उनके कुछ साथियों पर है. आजतक के योगेश पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर के मानेवाडा इलाके में एक सिगरेट की दुकान पर रंजीत की दो महिलाओं जयश्री पानझाडे और सविता सायरे से बहस हो गई थी. इसके बाद महिलाओं ने अपने कुछ साथियों को फोन कर बुलाया. उन लोगों ने कथित तौर पर रंजीत पर धारदार हथियार से कई वार किए.

विवाद की वजह क्या थी?

आरोप लगाया गया है कि सिगरेट की दुकान पर एक आरोपी महिला जयश्री ने सिगरेट पीते वक्त उसका धुआं रंजीत के मुंह की तरफ छोड़ा था. इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. वहीं NDTV की रिपोर्ट में बताया गया है कि रंजीत ने कथित तौर पर सिगरेट पीती दोनों महिलाओं को ‘घूरते हुए उन पर अभद्र टिप्पणी’ की थी, जिससे विवाद शुरू हुआ.

पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच के मुताबिक रंजीत से विवाद के बाद महिलाओं ने किसी को फोन करके बुलाया. वो लोग रंजीत को खोजते हुए महालक्ष्मीनगर चले गए. वहां रंजीत पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं से हुए झगड़े के वक्त रंजीत ने एक वीडियो बनाया था, जब आरोपी जयश्री गालियां दे रही थी. पुलिस ने इस वीडियो और घटनास्थल से मिले CCTV फुटेज के आधार पर चार लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों में दोनों महिलाएं जयश्री और सविता, दो आदमी आकाश और यशवंत शामिल हैं. 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में शामिल महिला जयश्री की नागपुर के कुछ गुंडों और बदमाश लोगों से 'दोस्ती' होने की बात सामने आई है. आकाश नाम के आरोपी के खिलाफ नागपुर के अलग-अलग थानों में पहले से 5 केस दर्ज हैं.

(PTI इनपुट के साथ)

वीडियो: मोमोज़ की एक्स्ट्रा चटनी मांगने पर हुई बहस, गुस्से में आकर दुकानदार ने चाकू मार दिया