उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) में एक परिवार के तीन बच्चों पर उस्तरे से हमला कर दिया गया. इस हमले में दो बच्चों की मौत हो गई है. वहीं तीसरा बच्चा घायल बताया जा रहा है. बच्चों पर हमला करने का आरोप साजिद नाम के व्यक्ति पर लगा है. जानकारी के मुताबिक साजिद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है.
यूपी के बदायूं में दो बच्चों की उस्तरे से हत्या के बाद जमकर तोड़-फोड़, आरोपी की एनकाउंटर में मौत
घटना बदायूं के बाबा कॉलोनी की है. 19 मार्च की शाम आरोपी साजिद ने अपने सैलून के सामने वाले घर के बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में दो बच्चों की मौत हो गई.

आजतक के अंकुर चतुर्वेदी की रिपोेर्ट के मुताबिक घटना बदायूं के बाबा कॉलोनी की है. यहां विनोद कुमार अपनी पत्नी संगीता और बच्चों के साथ रहते हैं. इनके घर के सामने साजिद नाम के व्यक्ति का सैलून है. 19 मार्च को आरोपी विनोद के घर गया और बच्चों पर उस्तरे से हमला कर दिया. उस वक्त मां संगीता नीचे पार्लर में थीं. बच्चों की चीख सुनकर लोग ऊपर पहुंचे, लेकिन आरोपी फरार हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक साजिद का विनोद के परिवार से अक्सर विवाद होता रहता था. हालांकि, 19 मार्च को हुई वारदात के पीछे की असल वजह अभी सामने नहीं आई है.
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने आजतक के अरविंद ओझा से फोन पर हुई बातचीत में जानकारी दी,
“आरोपी साजिद अपनी दुकान के सामने एक घर में गया था. विनोद के यहां. वहां उनका कोई आपसी विवाद था. उसने वहां चाय बनाने को कहा. विनोद के तीन बच्चे हैं, आयुष, अहान और पीयूष. साजिद ने बच्चों पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें 13 साल के आयुष और 7 साल के अहान की मृत्यु हो गई. पीयूष को उंगली में हल्की चोट आई है.”
बदायूं के SSP आलोक प्रियदर्शी ने बताया है कि FIR में एक और आरोपी जावेद का भी नाम है. जावेद की तलाश की जा रही है.
हत्या के बाद पुलिस को सूचना दी गई. भीड़ ने पुलिस को पहले बच्चों के शव को कब्जे में नहीं लेने दिया. परिजनों ने शव को लेने आई एम्बुलेंस को भी वापस कर दिया था. गुस्साई भीड़ ने तोड़-फोड़ करते हुए रोड जाम कर दिया. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों को समझाया.
बाद में बदायूं के डीएम मनोज कुमार ने कहा,
"हमें आज (19 मार्च) शाम को सूचना मिली कि बाबा कॉलोनी में एक युवक ने एक घर में घुसकर लगभग 11 साल और 6 साल के दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी. इसे लेकर कुछ लोग आक्रोशित हो गए, उन्हें समझाया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है...लोगों को भरोसा दिया गया है कि न्यायपूर्ण कार्रवाई की जाएगी. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है..."
यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी साजिद घटनास्थल से भागा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने साजिद का पीछा किया और वो एनकाउंटर में मारा गया. बरेली रेंज के IG राकेश कुमार ने आरोपी के एनकाउंटर की जानकारी दी कि पुलिस आरोपी का पीछा कर रही थी. उसने पुलिस पर फायर किया, तो पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की और इसमें आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई.
वीडियो: धनंजय सिंह की पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या