The Lallantop

दिल्ली: पैसों के लिए नाबालिग ने युवक को चाकू से गोद कर मार डाला, जेब से कितने रुपये निकले?

हैरान कर देने वाली ये घटना दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई है. आरोपी नाबालिग की उम्र 16 साल बताई गई है. उसने कथित तौर पर लूट के इरादे से 18 साल के एक लड़के की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)

दिल्ली में कथित तौर पर लूट के मकसद से एक नाबालिग ने 18 साल के लड़के की हत्या कर दी (Juvenile killed boy for money in Delhi). इस वारदात के बाद नाबालिग ने कितने रुपये लूटे? सुनकर हैरानी होगी. पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लूट और हत्या की ये घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

350 रुपये के लिए हत्या

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग पर ‘सिर्फ 350 रुपये के लिए’ 18 साल के लड़के की हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले मृतक का गला दबाया, फिर उसे चाकू से गोद डाला. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उसके पास से खून से सना चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, इसी चाकू से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कौन गाड़ी तेज चला लेगा? अपने मजे के लिए एडिशनल SP के इकलौते बेटे की जान ले ली!

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, 21 नवंबर की रात उत्तर-पूर्वी दिल्ली पुलिस को एक फोन कॉल आया. बताया गया कि वेलकम थाना इलाके में 18 साल के युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो पता लगा लूट के इरादे से हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले पीड़ित का गला दबाया. जब वह लगभग बेहोश होकर गिर गया तो उस पर चाकू से कई बार वार किया गया. इसके बाद आरोपी पीड़ित के पास से 350 रूपये लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस पीड़ित व्यक्ति को घायल अवस्था में इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले गई. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की. पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो पता चला कि वह नाबालिग है, उसकी उम्र 16 साल है. वहीं, खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पहचान के लिए प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: कार ड्राइवर ने पुलिस बैरिकेड को इतना घसीटा चिंगारी निकाल दी, वीडियो वायरल

Advertisement

Advertisement