The Lallantop

पैर रखा ही था कि लिफ्ट चल दी, स्कूल में महिला टीचर की फंसकर मौत हुई

मुंबई के स्कूल में हुआ ये दर्दनाक हादसा.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक फोटो (साभार:आजतक)

मुंबई के मलाड में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. एक स्कूल की महिला टीचर की लिफ्ट में पैर फंसने से मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब वो लिफ्ट में घुस रही थी और उसी समय अचानक लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया. महिला का एक पैर लिफ्ट के अंदर फंस गया लेकिन उनका बाकी शरीर लिफ्ट के बाहर रह गया. उसी समय लिफ्ट चलने लगी और महिला टीचर उसमें फंस गई. कुछ देर बाद स्कूल कर्मचारी टीचर की मदद के लिए आए. लिफ्ट के केबिन से बाहर निकालकर महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्कूल कर्मचारियों ने मलाड पुलिस को इसकी जानकारी दी. घटना शुक्रवार यानी 16 सितंबर की है.  

Advertisement

आजतक से जुड़े देव कोटक की रिपोर्ट के मुताबिक महिला टीचर का नाम जेनेल फर्नांडिस है और उनकी उम्र 26 साल बताई जा रही है. घटना मलाड वेस्ट के सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल की है. जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुआ. स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बताया कि महिला टीचर छठे फ्लोर से सेकंड फ्लोर जाने के लिए खड़ी थी. लिफ्ट में वो जैसे ही घुसीं तो उनका पैर लिफ्ट के अंदर और शरीर लिफ्ट के बाहर फंस गया. जब लिफ्ट ऊपर की तरफ जाने लगी तो महिला टीचर का शरीर लिफ्ट और दिवार के बीच फंस गया. उनकी चीख सुनकर स्कूल कर्मचारी और बच्चे उनकी मदद के लिए पहुंचे और लिफ्ट केबिन से बाहर निकाला गया. उन्हें लाइफलाइन अस्पताल भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि मलाड पुलिस ने अभी आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. लेकिन पुलिस को शक है कि लिफ्ट खराब थी या कोई लापरवाही बरती गई है. यह जानने के लिए पुलिस लिफ्ट का ध्यान रखने वाली एजेंसी से पूछताछ करेगी और साथ ही स्कूल स्टाफ, स्कूल के बच्चों के भी बयान लिए जाएंगे. 

Advertisement

महिला टीचर के पुरुष सहकर्मियों के साथ बेली डांस करने पर हंगामा क्यों?

Advertisement
Advertisement