The Lallantop

सेक्स वीडियो बना ब्लैकमेल करने वाली मंच पर बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ दिखी

दो फोटोज आई हैं. बवाल मचना तय है.

Advertisement
post-main-image
एमपी में हनी ट्रैप मामले में मुख्य आरोपी की बीजेपी नेताओं के साथ कांग्रेस ने फोटो जारी की है.
मध्‍य प्रदेश में पिछले दिनों एक हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि इसके पीछे बीजेपी है. और मकसद कांग्रेस विधायकों को फंसाकर राज्य सरकार अस्थिर करना था. बीजेपी ने तुरंत बोला- ये सब सरकार की साजिश है. मगर अब कांग्रेस एक और कदम आगे बढ़कर आरोप लगा रही है. वो कुछ फोटोज लाई है. फोटो में वो महिला दिख रही है जिसे इस हनी ट्रैप गिरोह का सरगना बताया जा रहा है. नाम श्वेता जैन. मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष ने श्वेता जैन की फोटोज जारी की हैं. उन्हें बीजेपी का स्टार कैंपेनर बताया है. 2013 और 2018 के चुनावों में. जारी फोटोज में एक में श्वेता बीजेपी के दिवंगत वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के साथ मंच पर बैठी हैं. ये है फोटो -
अरुण जेटली के साथ बैठी श्वेता जैन.
अरुण जेटली के साथ बैठी श्वेता जैन.

मध्‍य प्रदेश पुलिस ने कुछ दिन पहले ही इस मामले में गिरोह की पांच महिलाओं समेत छह लोगों को इंदौर और भोपाल से गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना था कि ये गिरोह प्रभावशाली लोगों और नेताओं को जाल में फंसाकर उनके साथ संबंध बनाती हैं. और उसका विडियो बना लेती हैं. जिसे आसान भाषा में सेक्स सीडी कहा जाता है. फिर इस सीडी के आधार पर शुरू होती है ब्‍लैकमेलिंग.
जिन श्वेता की फोटो जारी की गई है. उनकी गिरफ्तारी तो बीजेपी विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के भोपाल स्थित घर से की गई थी. श्‍वेता ने पिछले चुनाव में सागर से टिकट लेने का भी प्रयास किया था, लेकिन उसका एक एमएमएस वायरल होने के बाद टिकट कट गया. और अब वो सेक्स सीडी बनाने वाले कांड में मुख्य आरोपी हैं. ज्यादा चिंता की बात ये फोटोज हैं. बीजेपी नेता इन आरोपों को खारिज कर रहे हैं. कह रहे हैं कि पुलिस ये सब सरकारी दबाव में कर रही है. बीजेपी नेताओं ने श्वेता को जानने से भी इंकार किया था. मगर अब श्वेता की फोटोज बीजेपी के नेताओं के साथ मिली हैं. इस पर बीजेपी को जवाब देना चाहिए.


लल्लनटॉप वीडियो देखें-

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement