The Lallantop

छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र की चेतावनी, 'PM आवास' बनाओ वर्ना बाकी योजनाएं भूल जाओ

खबरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार PM आवास योजना के लिए अपने हिस्से का फंड रिलीज नहीं कर रही है.

Advertisement
post-main-image
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अन्य केंद्रीय योजनाओं से अपना समर्थन वापस लेने की चेतावनी दी है | फाइल फोटो: आजतक

केंद्र सरकार (Modi Government) ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. उसने कहा है कि अगर बघेल सरकार Pradhan Mantri Awas Yojana-Gramin को सही से लागू नहीं करेगी तो केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ऐसी योजनाओं से अपना समर्थन वापस लेने पर विचार करना शुरू कर देगा.

Advertisement
PM आवास योजना को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अपने हिस्से का फंड रिलीज न करने पर राज्य सरकार को ये चेतावनी जारी की है. ग्रामीण विकास सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को लिखे एक पत्र में यह चेतावनी दी. उन्होंने बीती 1 अगस्त को जैन को ये पत्र लिखा था.

अखबार के मुताबिक केंद्र ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 7.8 लाख घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा था. लेकिन, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने हिस्से का 562 करोड़ रुपए का फंड जारी नहीं किया, जिस कारण इस योजना में कोई संतोषजनक काम नहीं हो सका. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार के चलते केंद्र सरकार 7.8 लाख घरों के निर्माण के अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई.

Advertisement
2020-21 में भी छत्तीसगढ़ सरकार ने PM आवास योजना का फंड काट दिया

इससे पहले 2020-21 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6.4 लाख घरों का निर्माण लक्ष्य रखा था. लेकिन, छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने हिस्से का फंड जारी करने में वित्तीय बाधाओं का हवाला दिया और 4.9 लाख घर न बना पाने की बात कही. यानी राज्य ने 2020-21 के लिए केवल 1.5 लाख घरों का लक्ष्य रखा.

सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पिछले तीन-चार साल में इस योजना को समस्या का सामना करना पड़ा है. अपने हिस्से की राशि को जारी करने के लिए कई मौकों पर संबंधित मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ सरकार से आग्रह किया. इसके लिए बीते साल जून, सितंबर और नवंबर महीने में राज्य सरकार को पत्र भेजे गए थे. लेकिन, राज्य सरकार ने कोई संतोषजनक फैसला नहीं लिया. 

मंत्री टीएस सिंह देव ने भी मुद्दा उठाया था

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा फंड न दिए जाने का मुद्दा बीते जुलाई में कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री टीएस सिंह देव ने भी उठाया था. उन्होंने पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में बघेल सरकार से इस्तीफा देते हुए साफ़ कहा था कि राज्य सरकार द्वारा फंड न दिए जाने के कारण 8 लाख लोगों को घर नहीं मिल पाए.

Advertisement

बता दें कि PM आवास योजना के लिए आने वाले खर्च को केंद्र और राज्य 60:40 के अनुपात में साझा करते हैं. पहाड़ी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उत्तर-पूर्व के राज्यों के मामले में ये अनुपात 90:10 का है.

वीडियो देखें : राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी पर मोदी सरकार को घेरा, RSS पर बड़ी बात बोल दी!

Advertisement