The Lallantop

जब 'चुड़ैल की चोली' जैसी किताबें लिखने वाले को प्यार हो जाए

दुनिया में प्यार के फंडे देने को हजार ज्ञानी मिलते हैं. लेकिन कोई प्यार से उबरना नहीं सिखाता है.

post-main-image
फोटो - thelallantop
दुनिया में प्यार के फंडे देने को हजार ज्ञानी मिलते हैं. किसी एक से पूछिए और वो दस हजार बातें बता देगा. लेकिन कोई प्यार से उबरना नहीं सिखाता है. इस टीजर के अंत में आपको यही ज्ञान मिलता है. टीजर किसका? 'मेरी प्यारी बिंदू' फिल्म का. फिल्म में अभिमन्यु रॉय माने आयुष्मान खुराना सिगरेट फूंकते टाइपराइटर पर अंगुलियां पीटते नज़र आ रहे हैं. माने कि वो राइटर बने हैं. जो लुगदी साहित्य रचता है. उसके नॉवेल के टाइटल 'आवारा धोबन' और 'चुड़ैल की चोली' टाइप होते हैं. और कथानक ऐसा कि 'पहली बार जब इंस्पेक्टर राहतकर की नज़र धोबन के स्तन के बाएं ओर चमकते हुए तिल पर पड़ी तो जवानी की वादियों के करीब  दिल के थोड़ा ऊपर, एक मुस्कान उसके कामुक चेहरे पर नाच उठी और वो बोल उठी...'   तो ऐसी कहानियां लिखने वाले बंदे को प्यार हो जाए तो? वो कुछ-कुछ टीजर में दिखता है. ये लेओ. https://www.youtube.com/watch?v=5q1nXmyB1RI और आवारा धोबन वाली बात हमें यहां से पता लगी थी. https://www.youtube.com/watch?v=zYJXUaHFDws और चुड़ैल की चोली वाली बात इस तस्वीर से https://twitter.com/ayushmannk/status/847385988867301376 इस फिल्म के लिए परिणिति ने गाना भी गाया है, जो झमक के ट्रेंड हुआ है. https://www.youtube.com/watch?v=k4R39ofX-CQ
ये भी पढ़ें 

रवीना की नई फिल्म का ट्रेलरः वो सलमान होतीं तो ये फिल्म 500 करोड़ कमा लेती

इंडिया को इंडी फिल्में देने वाले नागेश कुकुनूर हैप्पी बर्थडे

2016: ‘सुल्तान’ से ‘दंगल’ तक, सिनेमा में औरतें कहां हैं?