26 अगस्त 2020 (अपडेटेड: 26 अगस्त 2020, 04:09 PM IST)
एक्ट्रेस नीना गुप्ता. 'बधाई हो' फिल्म की 'मिसेज़ कौशिक'. जब एंटरटेनमेंट की बात आती है तो नीना गुप्ता कोई कसर नहीं छोड़तीं. नीना गुप्ता के साथ अब उनकी बेटी मसाबा भी मैदान में आ गई हैं. मसाबा गुप्ता फैशन डिज़ाइनर हैं. उन्हें इस फील्ड में कई बार अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. मसाबा की ज़िंदगी पर 'मसाबा-मसाबा' वेब सीरीज़ बन रही है. इसका नया गाना 'आंटी किसको बोला' रिलीज़ हुआ है. नीना गुप्ता वो एक्ट्रेस हैं जो अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जीती हैं. यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी काफी मुखर हैं. 'मसाबा-मसाबा' वेब सीरीज़ का ये गाना नीना गुप्ता की इसी बोल्डनेस को दिखाता है. इस गाने में नीना गुप्ता के साथ मिथिला पालकर भी दिखाई दे रही हैं. आगे बात करने से पहले देखिए ये गाना-
इस वेब सीरीज़ में मसाबा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी बहुत सी बातें जानने को मिलेंगी. ट्रेलर में नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. मसाबा की लव लाइफ से जुड़ी चीजें भी सीरीज़ में दिखेंगी.
नीना गुप्ता ने इस सॉन्ग को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, आंटी बुलाओ मगर प्यार से...
कुछ रियल, कुछ फिक्शन है ये सीरीज मसाबा पर बनी ये बायोपिक सीरीज़ 28 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. इस सेमी-फिक्शन सीरीज़ को सोनम नायर ने डायरेक्ट किया है. नीना गुप्ता ने इंटरव्यू में बताया कि इस सीरीज़ में बहुत सारी चीज़ें बिल्कुल रियल अंदाज में दिखाने की कोशिश की गई है. ट्रेलर के एक सीन में दुकानदार कहता है कि मसाबा कोई लड़की नहीं बल्कि देश है. इसमें कुछ चीज़े रियल हैं और कुछ फिक्शन. मसाबा से कहा था, हीरोइन जैसी नहीं है शक्ल मसाबा जब 14-15 साल की थीं तो उन्होंने मां नीना गुप्ता से कहा था कि उन्हें एक्ट्रेस बनना है. ये सुनकर नीना गुप्ता हैरान रह गईं. उन्होंने मसाबा को समझाया कि इस फैसले से उन्हें कोई ऐतराज़ नहीं लेकिन तुम्हारी शक्ल थोड़ी अलग है. हिंदी फिल्म की हीरोइन वाली शक्ल नहीं है. नीना गुप्ता ने बताया कि जब मसाबा को ये सीरीज़ ऑफर हुई तो वो बहुत खुश हुईं. मसाबा इससे पहले 'एमटीवी सुपर मॉडल ऑफ द इयर' में बतौर जज आ चुकी हैं. वीडियो :दी सिनेमा शो: सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का एंगल क्या है?