टोक्यो पैरालंपिक्स की मेंस हाई जंप में मरियप्पन और शरद ने कमाल कर दिया
एक ही इवेंट से आए दो मेडल्स.
Advertisement

Mariyappan Thangavelu And Sharad Kumar- (SAI Media twitter)
मरियप्पन थंगावेलु. भारत का गोल्डन ब्वॉय. रियो पैरालंपिक्स के गोल्ड मेडलिस्ट मरियप्पन ने टोक्यो में भी मेडल जीत लिया है. टोक्यो पैरालंपिक्स में मरियप्पन ने मेंस हाई जंप की T42 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है. साथ ही इसी इवेंट में भारत के शरद कुमार ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया. शरद ने फाइनल में 1.83 मीटर की जंप लगाकर ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. जबकि मरियप्पन ने 1.86 मीटर की जंप के साथ सिल्वर. और इन मेडल्स के साथ टोक्यो 2020 पैरालंपिक्स में भारत के मेडल्स की संख्या आठ से बढ़कर 10 हो गयी है. जिसमें दो गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज़ शामिल हैं.
बता दें कि मरियप्पन थंगावेलु टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक थे. और वह इन उम्मीदों पर खरे भी उतरे. हालांकि, मरियप्पन के चेहरे पर दोबारा गोल्ड न जीत पाने की निराशा साफ दिख रही थी. 1.88 मीटर की जंप के लिए उनकी टक्कर अमेरिका के ग्रीवे से थी. दोनों खिलाड़ियों को तीन प्रयास करने थे. लेकिन मरियप्पन तीनों ही प्रयास में 1.88 मीटर को पार करने में नाकाम रहे.
#वरूण, शरद और मरियप्पन का ऐसा रहा प्रदर्शन
आपको जानकर हैरानी होगी कि मेंस हाई जंप के T42 फाइनल में 10 में से तीन प्रतिभागी भारत के थे. मरियप्पन थंगावेलु, शरद कुमार और वरूण सिंह भाटी. 1.73 मीटर की ऊंची कूद पार करने के बाद अगला पड़ाव 1.77 मीटर का था. मरियप्पन थंगावेलु, शरद कुमार और वरूण सिंह भाटी ने पहले ही प्रयास में इसे पार कर लिया. कोई दिक्कत नहीं हुई. लगने लगा कि तीनों ही खिलाड़ी पोडियम फिनिश करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 1.80 मीटर की ऊंची कूद में वरूण सिंह भाटी नाकाम रहे. उनकी तीनों कोशिशें नाकाम रही. और इस तरह रियो पैरालंपिक्स के ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट भाटी को खाली हाथ ही बाहर होना पड़ा.
#शरद कुमार को मिला ब्रॉन्ज
अब सिर्फ फाइनल इवेंट में 5 ही खिलाड़ी बचे थे. बाकी एथलीट्स भी 1.80 मीटर मार्क से पार पाने में नाकाम रहे. यानि अब पांच खिलाड़ी मेडल की रेस में थे और अगला पड़ाव 1.83 मीटर का. हालांकि, मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार को ज्यादा मशक्क़त नहीं करनी पड़ी. पहले ही प्रयास में दोनों कामयाब हुए. उधर, अमेरिका के सैम ग्रीवे ने भी पहली ही कोशिश में 1.83 मीटर की कूद लगाई. फ्रांस और पोलैंड के खिलाड़ी इससे पार पाने में नाकाम रहे. और इस तरह मरियप्पन और शरद कुमार का मेडल तो पक्का हो गया. लेकिन शरद 1.86 मीटर की ऊंची कूद के तीनों ही प्रयास में विफल रहे. और ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा. जबकि मरियप्पन ने तीसरे प्रयास में 1.86 मीटर को पार किया.
आखिर में बचे थे सैम ग्रीवे और रियो पैरालंपिक्स के गोल्ड मेडलिस्ट मरियप्पन थंगावेलु. जैसा कि आपको हमने पहले ही बताया मरियप्पन तीनों ही प्रयास में 1.88 मीटर को पार करने में नाकाम रहे. और सैम ग्रीवे ने अपनी आखिरी कोशिश में बाजी मार ली. इस तरह मरियप्पन को सिल्वर से संतोष करना पड़ा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement