The Lallantop

किताब में छिपाकर ले जा रहा था 81 लाख रुपये, एयरपोर्ट पर कस्टम वालों ने धर लिया!

अमेरिकी नागरिक ये रकम ले जा रहा था.

Advertisement
post-main-image
स्क्रीनशॉट (ट्विटर)

मुंबई में कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री के पास से 90 हजार डॉलर जब्त किए हैं. यानी लगभग 81 लाख रुपये. पकड़ा गया अमेरिकी यात्री किताब के पन्नों के बीच ये रकम छिपाकर ले जा रहा था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला 22 और 23 जनवरी की दरमियानी रात का है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने एक यात्री को रोका. रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों को एक खुफिया इनपुट मिला था. यात्री के सामान की जांच की गई. सामान में मौजूद एक किताब के पन्नों के बीच डॉलर के कुछ बिल मिले. जो कि 90 हजार डॉलर की कीमत के थे. यानी लगभग 81 लाख रुपये.

Advertisement

कस्टम अधिकारियों ने यात्री से इतनी ज्यादा विदेशी मुद्रा के डॉक्यूमेंट्स देने की बात कही. लेकिन यात्री डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखा पाया. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत कार्रवाई करते हुए पूरे पैसे जब्त कर लिए. व्यक्ति को कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी को मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया.  

इधर, एक ऐसा ही मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सामने आया. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारी-भरकम रकम जब्त की गई. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर तीन करोड़ रुपये कैश जब्त किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस कैश के बारे में तब पता चला जब एक पैकेज की स्कैनिंग की गई. ये भी बताया गया कि जब्त किए गए कैश को काउंट किया जा रहा है. वहीं दिल्ली पुलिस और CISF इस मामले की जांच कर रही हैं. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

वीडियो: कहानी सी कुन्हाम्बु की जिन्होंने केरल के गांवों में सुरंगें खोदकर लोगों तक पहुंचाया पानी

Advertisement