समस्याएं हर किसी के जीवन में होती हैं. कोई उनसे हार मान लेता है तो कोई उनसे लड़कर समाज में जीतकर दिखाता है. ऐसी कई प्रेरक कहानियां सोशल मीडिया पर काफी देखी जाती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही प्रेरक कहानी वायरल (Social Media Viral News) है जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है. एक शादी में फोटोग्राफी करने वाले शख्स के लोग फैन हो गए हैं. ऐसा क्यों, चलिए आपको बताते हैं.
दोनों हाथ नहीं हैं, फिर भी शादी में फोटोग्राफी करता है शख्स, हिम्मत को सलाम कर रहे लोग!
संघर्ष का नाम ही जिंदगी है!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. वीडियो में एक शख्स शादी में फोटोग्राफी कर रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें वायरल होने जैसा क्या है? दरअसल जो शख्स इस शादी में फोटोग्राफी कर रहा है, उसके दोनों हाथ नहीं हैं. उसके दोनों हाथ आगे से कटे हुए हैं, फिर भी उसने जिंदगी में हिम्मत नहीं हारी है. हरपाल भाटिया नाम के यूजर ने वीडियो शेयर किया है. वायरल वीडियो के मुताबिक, वीडियो हरियाणा के करनाल का है. बिना हाथ वाले शख्स का नाम महिंद्र उर्फ काका है. वो फोटोग्राफी के साथ-साथ कैमरा और बाकी सामान बेचने का काम भी करते हैं. देखिए वायरल पोस्ट...
वीडियो शेयर करते हुए हरपाल ने लिखा कि ये जनाब करनाल (हरियाणा) के महिंद्र उर्फ काका जी हैं. भाई साहब में परिस्थितियों से लड़ने की गजब क्षमता है. बहुत ही ऊर्जावान और मल्टी टेलेंटेड हैं. प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं. साथ-साथ फोटोग्राफी इक्यूप्मेंट्स के सप्लायर भी हैं. इनको देखकर पॉजिटिव वाइब्स का अनुभव होता है. अमित जी कहते हैं कि ख़ुद को इतना मज़बूत बनाइए कि आपको तकलीफ़ पहुंचाने में दुनिया की कठिनाइयों को भी कठिनाई महसूस हों.'
जिस दौर में लोग थोड़ी सी परेशानी आने पर ही उल्टा-सीधा करने के बारे में सोचने लगते हैं. उस दौर में ऐसा वीडियो हर किसी को प्रेरणा दे रहा है. वीडियो काफी देखा जा रहा है और लोग इस पर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
वीडियो: सोशल लिस्ट: यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु का फर्ज़ी वीडियो फैलाना महंगा पड़ा