दूसरों को अपनी बात समझाना या अपनी भावनाएं जताना एक कला है. कोई इसके लिए शब्दों का सहारा लेता है तो कोई इशारों का. चाहे कुछ भी हो, बस सामने वाले को बात समझ आ जाए, वहीं कम्युनिकेशन सफल हो जाता है. अब इन्हीं इशारों से जुड़ा एक वीडियो काफी चल रहा (Social Media Viral Video) है. वीडियो को देख लोगों की हंसी छूट गई है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस वीडियो में ऐसा क्या है?
बिना बोले डांस से इशारों में लड़के ने कह दी पूरी बात, आप समझो तो जानें!
इशारों में कह दी पूरी बात.
.webp?width=360)
वायरल हो रहे वीडियो में एक कार्यक्रम चल रहा है. घरवालों में खुशी का माहौल है. घरवाले और रिश्तेदार पास में बज रह ढोल की धुन पर नाच रहे हैं. इन्हीं सबमें एक लड़का भी नाच रहा है. अब इसी का डांस वीडियो वायरल होने की वजह बनी है. लड़के के डांस ने तो महफिल लूट ली. इस लड़के ने इशारों-इशारों में वो सारी बातें कह दीं जो कोई घरवालों के सामने नहीं कह सकता. लड़के ने अपने डांस के जरिए शराब पीने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई है. शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन ये वीडियो नहीं क्योंकि इसे देख आपको भी हंसी आएगी. पहले आप भी ये वीडियो देखिए…
वीडियो शेयर करते वक्त यूजर ने लिखा, 'भावनाओं को व्यक्त करने के लिए लफ्जों की जरूरत नहीं होती.' वीडियो में लड़का गिलास उठाने से लेकर उसमें पानी मिलाने और फिर उल्टी करने तक की बातें को इशारों में और एकदम सीक्वेंस में बता रहा है. वीडियो काफी वायरल है. लोगों को लड़के का डांस पसंद आ रहा है. वीडियो के स्थान और समय की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. देखें लोगों के कॉमेंट्स…
वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
देखें वीडियो- सड़क पर फूल बेचने वाली लड़की एक मॉडल निकली!