विस्तार से पढ़ सकते हैं. राबी को पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को गुडबाय कहे कुछ दिन बीत चुके हैं. लेकिन उनका मामला अब भी पब्लिक के बीच बना हुआ है. और इसे बनाए रखा है एक अफगानिस्तानी मॉडल ने, जिनका नाम है मलिशा हीना खान.
मलिशा वैसे तो अफगानिस्तान से हैं लेकिन रहती मुंबई में हैं. उन्होंने राबी पीरज़ादा को सपोर्ट करते हुए अपनी न्यूड फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इतना ही नहीं, उन्होंने #supportrabipirzada और #iamrabipirzada नाम के दो हैशटैग्स शुरू किए और बाकी लोगों से भी राबी के समर्थन में अपनी तस्वीरें पोस्ट करने को कहा.

पहली तस्वीर में मलिशा हीना खान और दूसरी फोटो है ईशिका बोराह की.
मलिशा की इस मुहिम का असर जल्द ही दिखने लगा. मलिशा के कुछ ही देर बाद इशिका बोराह नाम की एक लड़की ने भी अपने ट्विटर हैंडल से अपनी प्राइवेट तस्वीर पोस्ट की. इशिका खुद को पहली ओरिजिनल इंडियन पॉर्नस्टार बताती हैं. उनकी इस तस्वीर को भी मलिशा ने अपने हैंडल से रीट्वीट किया. इस चीज़ ने मीडिया को कंफ्यूज़ कर दिया. इस बारे में मलिशा से जुड़े जितने भी आर्टिकल्स लिखे गए, उन सब में नाम तो मलिशा का लिखा हुआ है लेकिन तस्वीरें इशिका की लगी हैं.

ये हैं राबी पीरज़ादा, जिन्होंने तस्वीरें और वीडियोज़ लीक होने के बाद इंडस्ट्री छोड़ी थी.
मलिशा और इशिका का मामला कहां पहुंचता है, ये देखा जाएगा. लेकिन इस कॉन्ट्रोवर्सी में राबी पीरज़ादा को काफी समर्थन मिल रहा है. उन्होंने भले ही पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया हो लेकिन इंडिया से उन्हें काम के ऑफर मिलने लगे हैं. कोईमोई में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्ममेकर मनीष सिंह ने राबी को 'ग़ैरत' नाम की एक फिल्म ऑफर की है. ये फिल्म पाकिस्तानी मॉडल, एक्टर और सोशल मीडिया सेलेब्रिटी क़ंदील बलोच की लाइफ पर बेस्ड होगी. साथ ही इसमें ऑनर किलिंग के बारे में भी बात होगी. 2016 में कंदील के भाई ने नींद में उनकी हत्या कर दी थी.
वीडियो देखें: ये वही पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरज़ादा हैं, जिन्होंने बदन पर बम बांधकर पीएम मोदी को धमकाया था