घर की सफाई या बाकी कामों में मदद के लिए लोग मेड या हाउस हेल्पर हायर कर लेते हैं. लेकिन नोएडा की एक सोसायटी में मेड ने घर के साथ-साथ घर के लॉकर की भी सफाई कर डाली. आरोप है कि वो घर से लाखों के जेवर और कैश लेकर फरार हो गई. पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान बरामद कर मेड को अरेस्ट कर लिया है (Noida House Help Arrested for stealing Jewellery cash). चर्चा है कि सोसायटी वाले अपनी-अपनी मेड हटाने पर विचार कर रहे हैं.
सोसायटी में फ्लैट लिया, सफाई के लिए मेड रखी, लॉकर से 13 लाख के जेवर साफ कर दिए
ये मामला यूपी के ग्रेटर नोएडा का है


आजतक से जुड़े तनसीम हैदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामला ग्रेटर नोएडा की एसोटेक सोसाइटी का है. यहां जीटा-1 सेक्टर में रहने वाले मुकेश कुमार के घर रविवार, 12 मार्च को बड़ी चोरी की वारदात हुई. घर से लाखों के जेवर और कैश गायब हो गया. उन्होंने सूरजपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी.
जेवर के बाद मेड भी गायबखबर है कि चोरी की वारदात के बाद से ही उनके घर काम करने वाली मेड काजल ने भी घर आना बंद कर दिया. वो अचानक ही गायब हो गई. पुलिस ने पता लगाया कि काजल नोएडा के साकीपुर में किराए के मकान में रहती थी. पुलिस उसके पते पर पहुंची लेकिन काजल वहां से भी फरार हो चुकी थी.
आगे की जांच में पता चला कि काजल मूल रूप से यूपी के कुशीनगर जिले की रहने वाली है. पुलिस कुशीनगर पहुंची तो काजल वहां के एक गेस्ट हाउस में मिली.
आरोपी मेड के पास से चोरी के 13 लाख रुपए के जेवर और 45, 421 रुपए भी बरामद किए गए हैं. जेवर में सोने के दो कंगन, आठ अंगूठी, एक सोने की मोती वाली माला, एक नैकलेस, जरकीन सोने की दो ईयरिंग, दो डायमंड वाले टोप्स और तीन मोती की माला वाले सोने के पेंडेट सैट सहित कई आईटम शामिल हैं.
वीडियो: गुजरात: कच्छ के 400 घरों में चोरी, चोर दरवाजे का पल्ला और सरिया भी उखाड़ ले गए!

















.webp)




