The Lallantop

सोसायटी में फ्लैट लिया, सफाई के लिए मेड रखी, लॉकर से 13 लाख के जेवर साफ कर दिए

ये मामला यूपी के ग्रेटर नोएडा का है

Advertisement
post-main-image
मेड ने चुराए लाखों के गहने (फोटो- आजतक)

घर की सफाई या बाकी कामों में मदद के लिए लोग मेड या हाउस हेल्पर हायर कर लेते हैं. लेकिन नोएडा की एक सोसायटी में मेड ने घर के साथ-साथ घर के लॉकर की भी सफाई कर डाली. आरोप है कि वो घर से लाखों के जेवर और कैश लेकर फरार हो गई. पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान बरामद कर मेड को अरेस्ट कर लिया है (Noida House Help Arrested for stealing Jewellery cash). चर्चा है कि सोसायटी वाले अपनी-अपनी मेड हटाने पर विचार कर रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े तनसीम हैदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामला ग्रेटर नोएडा की एसोटेक सोसाइटी का है. यहां जीटा-1 सेक्टर में रहने वाले मुकेश कुमार के घर रविवार, 12 मार्च को बड़ी चोरी की वारदात हुई. घर से लाखों के जेवर और कैश गायब हो गया. उन्होंने सूरजपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी.

जेवर के बाद मेड भी गायब

खबर है कि चोरी की वारदात के बाद से ही उनके घर काम करने वाली मेड काजल ने भी घर आना बंद कर दिया. वो अचानक ही गायब हो गई. पुलिस ने पता लगाया कि काजल नोएडा के साकीपुर में किराए के मकान में रहती थी. पुलिस उसके पते पर पहुंची लेकिन काजल वहां से भी फरार हो चुकी थी.

Advertisement
गेस्ट हाउस से पकड़ी गई आरोपी मेड

आगे की जांच में पता चला कि काजल मूल रूप से यूपी के कुशीनगर जिले की रहने वाली है. पुलिस कुशीनगर पहुंची तो काजल वहां के एक गेस्ट हाउस में मिली.

आरोपी मेड के पास से चोरी के 13 लाख रुपए के जेवर और 45, 421 रुपए भी बरामद किए गए हैं. जेवर में सोने के दो कंगन, आठ अंगूठी, एक सोने की मोती वाली माला, एक नैकलेस, जरकीन सोने की दो ईयरिंग, दो डायमंड वाले टोप्स और तीन मोती की माला वाले सोने के पेंडेट सैट सहित कई आईटम शामिल हैं.

Advertisement

वीडियो: गुजरात: कच्छ के 400 घरों में चोरी, चोर दरवाजे का पल्ला और सरिया भी उखाड़ ले गए!

Advertisement