The Lallantop

मध्य प्रदेश: निगम चुनाव में AAP की एंट्री, BJP से छीनी सिंगरौली सीट

11 नगर निगम में से 5 में बीजेपी जीती. दो पर आगे. कांग्रेस ने भी दो सीटें जीतीं, एक पर बढ़त. ओवैसी की पार्टी के चार पार्षद जीते.

Advertisement
post-main-image
अरविंद केजरीवाल के साथ रानी अग्रवाल. (फोटो: इंडिया टुडे)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 11 नगर निगम के लिए हुए चुनाव की मतगणना जारी है. पांच शहरों में बीजेपी (BJP) के मेयर प्रत्याशी जीत गए हैं, वहीं दो शहरों में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इधर दो शहरों में कांग्रेस (Congress) के मेयर प्रत्याशी जीत गए हैं जबकि एक में कांग्रेस आगे चल रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल (Rani Agrawal) ने सिंगरौली में जीत हासिल कर ली है. इससे पहले ये सीट बीजेपी के पास थी. सिंगरौली नगर निगम में रानी अग्रवाल की जीत को प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी की बड़ी एंट्री बताया जा रहा है. इधर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जबलपुर में पार्षद की दो और खंडवा एवं बुरहानपुर की एक-एक पार्षद सीट पर जीत हासिल की है.

Advertisement

बीजेपी की अगर बात करें तो पार्टी की तरफ से सागर नगर निगम में संगीता तिवारी, खंडवा में अमृता यादव बुरहानपुर में माधुरी पटेल और सतना में योगेश ताम्रकार ने जीत हासिल कर ली है. इधर ग्वालियर, जबलपुर और छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार, जगत बहादुर और विक्रम अहाके आगे चल रहे हैं.

सिंगरौली में रानी अग्रवाल की जीत पर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बधाई दी. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा,

Advertisement

"मध्य प्रदेश के सिंगरौली नगर निगम में मेयर पद पर जीत हासिल करने वालीं AAP उम्मीदवार रानी अग्रवाल जी, सभी विजेताओं और कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. मेहनत से जनता के लिए काम कीजिए. देश के हर कोन में अब जनता आम आदमी पार्टी की काम की ईमानदार राजनीति को पसंद कर रही है."

रानी अग्रवाल ने अपने नज़दीकी प्रतिद्वंदी बीजेपी के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 9,352 वोट से हराया. रानी अग्रवाल ने अपना पहला चुनाव साल 2014 में जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था और जीत हासिल की थी. साल 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में रानी अग्रवाल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर उतरी थीं. बेहद कम अंतर से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.

नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने रानी अग्रवाल के साथ रोड शो किया था. जिसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भी अपने प्रत्याशी के लिए रोड शो निकाला था. 

Advertisement

वीडियो- अमिताभ बच्चन का डायलॉग मार अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसा

Advertisement