The Lallantop

Madhya Pradesh: चलती एंबुलेंस में किशोरी को बंधक बनाकर किया रेप, मामा के घर घूमने जा रही थी पीड़िता

Madhya Pradesh के Mauganj जिले में किशोरी से रेप करने का मामला सामने आया है. किशोरी Ambulance से अपने मामा के यहां जा रही थी.

post-main-image
चलती एंबुलेंस में किशोरी के साथ रेप (Photo: प्रतीकात्मक (Aaj Tak)

मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले (Mauganj, Madhya Pradesh) में किशोरी से रेप करने का मामला सामने आया है. किशोरी एंबुलेंस (Ambulance) से अपने मामा के यहां जा रही थी. साथ में उसके बहन-बहनोई भी थे. जैसे ही उसके बहन-बहनोई पानी लेने के लिए एंबुलेंस से नीचे उतरे वैसे ही आरोपियों ने किशोरी को बंधक बना लिया और फिर उसके साथ रेप किया. एंबुलेंस में किशोरी को रातभर बंधक बनाकर रखा गया और फिर सुबह गांव के सुनसान जगह में छोड़कर आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने घटना में शामिल 4 आरोपियों पर रेप, अपहरण की गंभीर धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया है. वहीं, एंबुलेंस चालक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जबकि अन्य की तलाश जारी है.

आज तक की खबर के मुताबिक, पूरा मामला हनुमना थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक 108 एंबुलेंस से किशोरी अपने मामा के घर घूमने के लिए निकली थी. साथ में रिश्ते में लगने वाले उसके बहन और बहनोई भी थे. एंबुलेंस पर पहले से ही एक परिचित और चालक मौजूद थे. रास्ते में एक जगह किशोरी की बहन पानी लेने के लिए एंबुलेंस से नीचे उतरी. महिला के  पीछे-पीछे बहनोई भी चला गया. मौके का फायदा उठाकर एंबुलेंस में सवार आरोपियों ने किशोरी को बंंधक लिया. इसके बाद आरोपी उसे पहाड़ी गांव ले गए, जहां उसके साथ रेप किया गया. शोर मचाने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी दी गई. आरोपियों ने एंबुलेंस में किशोरी को रातभर बंधक बनाकर रखा और फिर भोर में गांव के सुनसान रास्ते में छोड़कर फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक, घटना 22 नवंबर की है. अगली सुबह किशोरी जब अपने घर पहुंची तो अपनी मां को उसने सब कह सुनाया. पुलिस ने 25 नवंबर को प्रकरण दर्ज करके राजेश केवट, वीरेंद्र चतुर्वेदी, रामायण केवट और मंजू केवट को आरोपी बनाया है. अब तक पुलिस ने 2 आरोपियों राजेश केवट और वीरेंद्र चतुर्वेदी को गिरफ्तार भी कर लिया है. इनमें एंबुलेंस चालक भी शामिल है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

DIG साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई की. एंबुलेंस में वारदात को अंजाम देने वाले पहले से किशोरी के परिचित थे. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. 

वीडियो: MP के स्कूल में 3 साल की बच्ची से रेप, आरोपी टीचर अरेस्ट