मध्यप्रदेश के रीवा (Rewa) में दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा तीन वाहनों के आपस में टकराने से हुआ. 40 से ज़्यादा यात्री घायल भी हुए हैं. आजतक के रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये घटना शुक्रवार, 21 अक्टूबर की देर रात की है. रीवा के नज़दीक पहाड़ी इलाक़े सुहागी के पास हादसा हुआ.
एमपी के रीवा में बस से भिड़ा ट्रक, 15 लोगों की मौत, 40 से ज़्यादा घायल
दिवाली के लिए घर जा रहे थे यात्री.

घटना के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौक़े पर पहुंची और फंसे हुए सवारियों को रेस्क्यू किया. फ़ौरन गंभीर रूप से घायल लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जो सुरक्षित थे या कम घायल थे, उन्हें रात को ही फर्स्ट एड दे कर दो बस से उनके घर पहुंचा दिया गया था. 22 अक्टूबर की सुबह का अपडेट ये है कि रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में 18 घायलों का इलाज चल रहा है और 23 को उनके घरों के लिए रवाना कर दिया है.
बताया जा रहा है बस जबलपुर से रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही थी. नेशनल हाईवे-30 पर ये भीषण हादसा हुआ. रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि रात क़रीब 11.30 बजे, पहाड़ से उतरते समय बस एक ट्रक से टकरा गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रक पहले से दुर्घटनाग्रस्त था. किसी आगे चल रहे वाहन से ट्रक की टक्कर हुई थी, जिसकी वजह से ट्रक वहीं रुका हुई था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ़्तार से आ रही बस ट्रक में जा कर घुस गई. चूंकि टक्कर सीधी थी, इसलिए बस के केबिन में बैठे लोगों के साथ-साथ, आगे की सीट पर बैठे यात्रियों की मौक़े पर ही मौत हो गई. झटके से पीछे के यात्री बस में ही फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू के समय निकाला गया.
घायलों में ज़्यादातर मजदूर शामिल है. ये लोग दीपावली मनाने अपने घर लौट रहे थे. जांच में ये भी पता चला है कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे.
प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिवार को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. हादसे में घायल हुए लोगों को भी पचास-पचास हज़ार रुपये दिए जाएंगे.
सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस हादसे के बारे में बताया. हादसे में जिन यात्रियों की मृत्यु हुई है, उनके पार्थिव शरीर अभी मध्यप्रदेश के त्योंथर शहर में रखे गए हैं. सीएम शिवराज सिंह ने निर्देश दिए हैं कि उन्हें ससम्मान प्रयागराज पहुंचाएगा.
मूर्ति विसर्जन करते लोग बहे,पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में अचानक पानी का स्तर बढ़ने से हुआ हादसा