The Lallantop

शादी से मना किया तो महिला पर पेट्रोल वाला गुब्बारा फेंककर जला दिया, फिर खुद को भी आग लगा ली, वीडियो वायरल

मामला Madhya Pradesh के Jabalpur का है. 30 जुलाई की दोपहर को नरेंद्र, सपना की दुकान पर पहुंचा और दोनों के बीच शादी को लेकर कहासुनी हुई. नरेंद्र कथित तौर पर पेट्रोल से भरे गुब्बारे लेकर वहां गया था.

Advertisement
post-main-image
बाएं- घटनास्थल, दाएं- असप्ताल में भर्ती पीड़िता (फोटो- आजतक)

मध्य प्रेदश के जबलपुर में 42 साल की एक महिला पर सरेआम पेट्रोल डालकर जलाने का मामला सामने आया है (Lover Sets Woman on Fire MP Jabalpur). खबर है कि महिला के बाद आरोपी ने खुद पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा ली. पुलिस ने बताया कि पहले से शादीशुदा महिला आरोपी के साथ प्रेम संबंध में थी. दोनों के बीच शादी को लेकर ही विवाद हुआ था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दी स्टेट्समैन की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान 40 साल के नरेंद्र पंजाबी के तौर पर हुई है. वो ऑटो ड्राइवर के तौर पर काम करता है. वहीं पीड़िता का नाम सपना यादव है और वो फूलों की दुकान चलाती है. खबर है कि उसने अपने पति को छोड़ दिया है और फिलहाल अपने दो बच्चों के साथ जबलपुर में अपने माता-पिता के साथ रहती है. पुलिस ने जानकारी दी है कि नरेंद्र शादी करने को लेकर सपना पर दबाव डाल रहा था. इस बात से परेशान होकर सपना ने पुलिस से शिकायत भी की थी.  

आजतक से जुड़े धीरज शाह की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा घटना रांझी थाना क्षेत्र में माने गांव स्थित मस्ताना चौक की है. 30 जुलाई की दोपहर को नरेंद्र सपना की दुकान पर पहुंचा और दोनों के बीच शादी को लेकर कहासुनी हुई. नरेंद्र कथित तौर पर पेट्रोल से भरे गुब्बारे लेकर वहां गया था. 

Advertisement

आरोप है कि नरेंद्र ने एक गु्ब्बारा निकालकर सपना पर फेंका और उसे आग लगा दी. कुछ देर बाद नरेंद्र ने कथित तौर पर खुद पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया. उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि घटना में सपना 40 फीसदी और नरेंद्र 25 फीसदी झुलस गया है.

घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- दफ़्तर में घुसकर महिला तहसीलदार पर पेट्रोल छिड़का, फिर आग लगाकर ज़िंदा जला दिया

Advertisement

ASP सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 109 के तहत केस दर्ज कर लिया है. मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद नरेंद्र पंजाबी को आधिकारिक तौर पर अरेस्ट किया जाएगा.

वीडियो: ट्रैफिक रोक पुलिस बैरिकेड में आग लगा Reel बनाई पुलिस ने नाप दिया!

Advertisement