तीसरे चरण में चुनाव आयोग ने 62 फीसदी मतदान दर्ज किए. 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए. असम में सर्वाधिक 75 प्रतिशत मतदान हुआ. वबीं गोवा में 74 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 73 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. महाराष्ट्र में 55.39 पर्सेंट मतदान किया गया जो आज का सबसे कम वोटिंग पर्सेंटेज बताया गया है.
Lok Sabha Election 2024 Third Phase Voting News Live: अरविंद केजरीवाल की ज्यूडिशियल कस्टडी 20 मई तक बढ़ी, SC से भी राहत नहीं
Lok Sabha Election 2024 Third Phase Voting Live News Update: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में 10 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर आज वोटिंग कराई जा रही है. सुबह 9 बजे तक 10.51% मतदान होने की खबर है. सबसे ज्यादा 14.07 प्रतिशत मतदान मध्य प्रदेश में दर्ज किया गया. जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 6.64 फीसदी वोटिंग सुबह 9 बजे तक रिकॉर्ड की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मतदाताओं से रिकॉर्ड वोट देने की मांग की है.
