संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारी बारिश के कारण 16 अप्रैल को सड़कों और राजमार्गों पर पानी भर गया. दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बताया कि वो मौसम की स्थिति में सुधार होने तक एयरपोर्ट में आने वाली उड़ानों को डायवर्ट कर रहे हैं. उधर पाकिस्तान में भी पिछले 3 दिनों से बारिश-बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. बाढ़ की वजह से देश में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं.
Live: मैनपुरी से Dimple Yadav ने दाखिल किया नामांकन, BSP से टिकट कटते ही गुलशन शाक्य ने जॉइन की सपा
Lok Sabha Election 2024 Live News Update: आज यानी 16 अप्रैल की सारी बड़ी खबरोंके अपडेट्स इस पेज पर पढ़ें. डिंपल यादव ने मैनपुरी से पर्चा दाखिल कर दिया है. PMनरेंद्र मोदी आज बिहार में कई रैली कर रहे हैं. UP के मुरादाबाद में भी उनकी रैलीहै. फिर वो असम भी जाएंगे. प्रियंका गांधी असम के जोरहाट में रोड शो करेंगी.सुप्रीम कोर्ट में EVM के वोटों और VVPAT पर्चियों की 100% क्रॉस-चेकिंग की मांगवाली याचिका पर सुनवाई होगी. साथ Lok Sabha Election से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें भीयहां अपडेट होती रहेंगी.
