The Lallantop

क्या कचरा है चीन में आई तबाही की वजह!

संडे की सुबह चीन में इस जगह सब अपने अपने काम में बिजी थे. तभी हुआ ये हादसा.

Advertisement
post-main-image
Source: AP
हमारे पड़ोस चीन में सब ठीक नहीं है. एक हादसा हो गया है गुआंगमिंग में. जो शेंजेन शहर से थोड़ी दूर पर बसा है. संडे की सुबह करीब 11.40 पर. पता नहीं चल रहा है कि कैसे जमीन सरक गई. बड़ी बड़ी इमारतें धूल में मिल गईं. सैकड़ों टन कीचड़ और मलबा सड़कों, गलियों में पसर गया. इस हादसे की वजहें, नुकसान वगैरह का अंदाजा लगाया जा रहा है. चीन की सरकार ने जांच भी शुरू कर दी है.
साउथ चाइना में ये इलाका है शेंजेन. बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया है. यहां से निकले मजदूर गुआंगमिंग में रहते हैं. शहर के कचरे को ठिकाने लगाने का अड्डा यही है. पूरा का पूरा एरिया बिल्डिंग्स के कचरे से अटा पड़ा रहता है.
ये हैं मलबे और बचाव कार्य की तस्वीरें
100 से ज्यादा ट्रक, जेसीबी मशीने और स्निफर डॉग स्क्वायड 24 घंटे जुटे हैं काम पर
Source: Reuters
Source: Reuters

सरकार ने पूरी ताकत और मशीनरी लगा दी है खोए लोगों को खोजने में
Source: AP
Source: AP

रात में भी बिना रुके थके काम पर लगे हैं लोग
Source: AP
Source: AP

 
मिट्टी खिसकी तो आधी जमीन के अंदर आधी बाहर नजर आई ये इमारतें
Source: AP
Source: AP

 
तबाही ऐसी कि हर तरफ बस लाल लाल कीचड़ और गिरी बिल्डिंग्स का मलबा दिख रहा
Source: AP
Source: AP

जांच करने वाली एजेंसी ने शहरों से आने वाले खतरनाक कचरे को इस हादसे की वजह बताया है.
Source: AP
Source: AP

ये तस्वीरें ड्रोन ने खींची हैं
Source: AP
Source: AP

करीब 10 लाख स्क्वायर मीटर कचरा फैक्ट्रियों और इमारतों का हर साल इसमें आता है.  खतरा तो बढ़ ही रहा था इससे.
Source: Reuters
Source: Reuters

आर्थिक महानगरी हॉग कॉंग से थोड़ी ही दूर है ये जगह.  इंडस्ट्रीज की वजह से फुल स्पीड में इसका विकास हो रहा था. लेकिन ये हादसा हो गया. अभी कुछ ही वक्त पहले तियानजिंग में केमिकल ब्लास्ट हुआ था. जिसमें 200 लोग मारे गए थे.

Source: Reuters

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement