The Lallantop

रेप-मर्डर, चार शादियां, नशे का आदी...कोलकाता केस में आरोपी की मां ने क्या-क्या बताया?

Kolkata Rape Murder Case में आरोपी संजय की मां ने कहा कि उनके जैसा बेटा सबको मिलना चाहिए.

post-main-image
आरोपी संजय की मां मालती देवी.

कोलकाता रेप केस में आरोपी संजय की मां का बयान आया है. लल्लनटॉप के सिद्धांत मोहन ने आरोपी की मां मालती देवी से बात की. उन्होंने अपने बेटे पर लगे आरोपों को नकार दिया है. उनका कहना है कि संजय ऐसा कोई काम कर ही नहीं सकता. मालती देवी ने कहा

इस बात पर विश्वास नहीं है. संजय ने ऐसा कुछ नहीं किया है. 

उनसे जब पूछा गया कि पुलिस जब बेटे को पकड़ने आई थी कि तब क्या वो घर पर थीं. इस पर वो कहती हैं कि उन्हें नहीं मालूम कि पुलिस उनके बेटे को कब गिरफ्तार करके ले गई. उनका कहना है कि इस बारे में उन्हें कुछ याद भी नहीं है.

आरोपी का मां से जब पूछा गया कि क्या उनका बेटा शराब पीता था या किसी भी तरह का नशा करता था, तो उन्होंने कहा कि

पहले वो शराब नहीं पीता था. लेकिन बहू की मौत के बाद उसने शराब पीना शुरू किया. मैंने उसको समझाया भी कि शराब मत पीयो. इससे अच्छा है कि चाय पी लो. तो उसने मेरी बात मान ली. चाय पीता था, दारू छोड़ दी थी. उस दिन भी उसने चाय मांगी. चाय पिया. उसके बाद क्या हुआ, मालूम नहीं.

इंटरव्यू के दौरान मालती देवी ने अपने बेटे की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऐसा बेटा हर मां को मिलना चाहिए. संजय उनका बहुत ख्याल रखता था. बीमार होने पर सेवा भी करता था.

जब सिद्धांत मोहन ने मालती देवी से पूछा कि क्या उन्हें इस बात की जानकारी है कि उनका बेटा काम क्या करता था. तो उन्होंने नकार दिया. उन्होंने कहा कि संजय अच्छा काम करता था लेकिन इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि काम क्या करता था.

वारदात के बाद आरोपी के बारे में एक और हैरान करने वाली जानकारी सामने आई थी. कहा गया कि संजय की चार शादियां हुईं. पहली तीन पत्नियों ने उसे गलत व्यवहार और धोखे में रखने के आरोप में छोड़ दिया था. जबकि चौथी पत्नी की कैंसर से मौत हो गई थी. जब संजय की मां से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा

मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मुझे तो एक ही बहू के बारे में पता था. जिसकी फोटो घर में लगाई हुई है. अगर चार शादियां की थीं तो बहुओं को अभी मेरा पास आना चाहिए था. विपत्ति के समय उन्हें यहां होना चाहिए था.

हालांकि इसके बाद मालती देवी ने कहा कि लोग दूसरी शादी करते हैं जब उनके बच्चे नहीं होते. उन्होंने कहा कि संजय ने एक बार कहा था कि उसका कोई बच्चा नहीं है. क्योंकि बहू को कैंसर था.

कोलकाता रेप-मर्डर केस

कोलकाता के RG Kar Medical College and Hospital में 9 अगस्त को 31 साल की पीजी ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था.अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिले शव पर चोट के निशान भी थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले डॉक्टर का रेप की पुष्टि हुई थी. मामले में पुलिस ने आरोपी नागरिक स्वयंसेवक (civic volunteer) संजय रॉय को 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था. फिर उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि मृत डॉक्टर की दोनों आंखों, मुंह और प्राइवेट पार्ट से ख़ून निकला था. चेहरे, नाखूनों, बाएं पैर और टखने, पेट, दाहिने हाथ की एक उंगली, होठों और गर्दन पर चोट के निशान थे.

इस मामले की जांच को कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस से लेकर CBI को सौंपने का आदेश दिया. CBI  ने 13 अगस्त को FIR दर्ज कर ली है.
 

वीडियो: 'वो तो अकेला...', कोलकाता रेप-मर्डर केस में आरोपी की सास ने लल्लनटॉप से “चार शादी” पर क्या कहा?