The Lallantop

हर गरीब परिवार की महिला को 'एक लाख रुपये', कांग्रेस ने क्या-क्या 'नारी न्याय' घोषणाएं की हैं?

कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने X पर एक वीडियो शेयर करते हुए ‘नारी न्याय’ गारंटी के बारे में बताया. साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महिलाएं देश की आधी आबादी हैं लेकिन पिछले दस सालों में उन्हें कुछ 'नहीं' मिला.

Advertisement
post-main-image
मल्लिकार्जुन खरगे ने महिलाओं के लिए 'नारी न्याय' गारंटी का ऐलान किया है. (तस्वीर- PTI)

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले (Lok Sabha Election 2024) महिलाओं के लिए 'नारी न्याय' की घोषणा की है (Congress Nari Nyay). पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार,13 मार्च को 'नारी न्याय' गारंटी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं को केंद्र सरकार की नौकरियों में आधा हक दिया जाएगा. इस योजना के तहत कांग्रेस ने गरीब महिलाओं को हर साल एक लाख रुपये की मदद का वादा भी किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने X पर एक वीडियो शेयर करते हुए ‘नारी न्याय’ गारंटी के बारे में बताया. साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महिलाएं देश की आधी आबादी हैं लेकिन पिछले दस सालों में उन्हें कुछ 'नहीं' मिला. मोदी सरकार ने सिर्फ और सिर्फ उनकी मुश्किलें बढ़ाई हैं. खरगे ने कहा कि महिलाओं के नाम पर सिर्फ राजनीति हुई है और उनका इस्तेमाल वोट के लिए किया गया है. फिर चाहे वो महिला आरक्षण का मुद्दा हो, महंगाई हो अपराध या फिर बेरोजगारी हो. इस सभी चीजों का सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर होता है. खरगे ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर मोदी सरकार पूरी तरह से फेल रही है.

कांग्रेस ने नारी न्याय के तहत 5 योजनाओं का ऐलान किया है

Advertisement

1. महालक्ष्मी गारंटी: इसके तहत सभी गरीब परिवारों की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

2. आधी आबादी, पूरा हक: इसके तहत केंद्र सरकार की नई नियुक्तियों में आधा हक महिलाओं को मिलेगा.

3. शक्ति का सम्मान: इस योजना के तहत आंगनवाड़ी, आशा और मिड-डे मील वर्कर्स के मासिक वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना होगा.

Advertisement

4. अधिकार मैत्री: इसके तहत हर पंचायत में महिलाओं को उनके हक के लिए जागरूक करने और जरूरी मदद के लिए अधिकार मैत्री के रूप में एक पैरा-लीगल यानी कानूनी सहायक की नियुक्ति की जाएगी.

5. सावित्री बाई फुले हॉस्टल: सभी जिला मुख्यालयों में कामकाजी महिलाओं के लिए कम से कम एक होस्टल बनाएंगे और पूरे देश में इन होस्टल की संख्या दोगुनी की जाएगी.

विरोधी पैदा होने से पहले घोषणापत्र बना रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी इससे पहले सहभागी न्याय, किसान न्याय और युवा न्याय का भी ऐलान कर चुकी हैं. वरिष्ठ कांग्रेस ने कहा, “यह कहने की जरूरत नहीं है कि हमारी गारंटी खोखले वादे और बयान नहीं हैं. हम जो कहते हैं उस पर कायम रहते हैं.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 1926 से लेकर अब तक पार्टी का रिकॉर्ड है कि जब उनके विरोधी पैदा भी नहीं हुए थे तब से वे घोषणापत्र बनाते रहे हैं और उन घोषणाओं को पूरा करते रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कांग्रेस के लिए आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने की इस लड़ाई में उनका हाथ मजबूत करें.

ये भी पढ़ें- "खूंटा यही गड़ेगा" मनोज झा ने खरगे की स्ट्रैटेजी मीटिंग से जुड़ा किस्सा खोल दिया

वीडियो: 'चुनावी चंदे' को लेकर PM Modi पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे

Advertisement