The Lallantop

ख़ास नंबर से मिस कॉल आती है, वापस करने पर बैलेंस उड़ जाता है, क्या है ये झोल?

केरल में तो पुलिस ने सब फोन यूजर्स को चेतावनी भी जारी कर दी है.

Advertisement
post-main-image
केरला पुलिस की हाइटेक सैल इसकी जांच कर रही है. (Representational Image)
केरल पुलिस ने फोन यूजर्स को एक सलाह जारी की है. इसमें कहा गया है कि +5 और +4 ISD कोड से शुरू होने वाले संदिग्ध और अनजान फोन नंबर से आई कॉल को उठाएं नहीं. अगर ऐसे किसी नंबर से मिस्ड कॉल आए तो उस नंबर पर कॉल बैक न करें. ऐसे नंबरों पर कॉल करने से टॉकटाइम कट सकता है.
दरअसल केरल पुलिस के मुताबिक केरल के नेटवर्क ऑपरेटर्स ने शिकायत की थी कि पिछले कुछ दिनों से बॉलीविया से आने वाले ISD कॉल्स में बहुत बढ़ोत्तरी हुई है. बॉलीविया का ISD कोड +591 है. ऐसे ही और दूसरे ISD कॉल्स की संख्या भी बढ़ी है. इनमें से अधिकतर मिस्ड कॉल्स होती हैं. कुछ यूजर्स ने शिकायत की कि कॉल पिक करने पर दूसरी तरफ से लोग गालियां देते हैं. इन नंबरों पर वापस कॉल करने से उनके मोबाइल से बहुत ज्यादा बैलेंस कट जाता है. पुलिसवालों को भी बड़ी संख्या में ऐसे कॉल आ रहे हैं. इसलिए पुलिस ने यह एडवाइजरी जारी की.
पुलिस के नंबरों पर भी ऐसे बहुत कॉल्स आ रहे हैं.(Representational Image)
पुलिस के नंबरों पर भी ऐसे बहुत कॉल्स आ रहे हैं.(Representational Image)

पुलिस ने कहा कि हम पता कर रहे हैं कि क्या ये सच में ISD कॉल्स हैं या किसी सॉफ्टवेयर से ऐसा किया जा रहा है. तबतक लोगों को इन कॉल्स को पिक और वापस कॉल न करने की सलाह दी है.
क्या किसी नंबर पर कॉल करने से ज्यादा बैलेंस कट सकता है?
हां, ऐसा हो सकता है कि किसी नंबर पर कॉल करने पर आपकी कॉलरेट से ज्यादा पैसा कट सकता है. कुछ नंबरों पर पे-पर-कॉल सर्विस एक्टिव होती है. ये नंबर भी आम नंबरों से थोड़े अलग होते हैं. इन नंबरों पर कॉल करने से एडवर्टाइजमेंट सुनाई देता है. इस एडवर्टाइजमेंट से जिस नंबर पर कॉल किया है उसे और ऑपरेटर दोनों को फायदा होता है. अखबारों में आने वाले तमाम ऊल-जुलूल ऐड्स में ऐसे ही नंबर लिखे होते हैं. इन पर कॉल करने से बहुत पैसा कटता है. ऐसा स्कैम पहले कनाड़ा में हो चुका है. इसका नाम वन रिंग स्कैम दिया गया. जिसमें फोन पर एक रिंग के बाद कॉल कट जाता था. वापस कॉल करने पर मोबाइल अकाउंट से बहुत टॉकटाइम कटता था.


ये भी पढ़ें-
क्रिकेटर हरमनप्रीत की डिग्री निकली फर्जी, DSP से कॉन्स्टेबल बनाई जा सकती हैं

देश की पहली ट्रेन जो खुद क्रॉसिंग पर रुक जाती है ताकि कोई हादसा न हो!

बुराड़ी केस : क्या ललित ने 5 साल पहले ही रजिस्टर में लिख दी थी 11 लोगों की मौत की तारीख?

कांग्रेस सोशल मीडिया सेल में यौन शोषण पर पीड़िता ने पहली बार कुछ बोला है

वीडियो-स्वामी विवेकानंद की शिकागो स्पीच में आवाज असली है या नकली?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement