बताइए साहब. रमज़ान चल रहा है और सहरी के बख़त लाइट गायब रहती है. दिल्ली के सीलमपुर वालों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शिकायत की तो वो रात में इलाके में पहुंच गए. दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी BSES के सीईओ को बुला लिया और सरेआम डांट पिला दी. पब्लिक ने ताली पीट दी. किस्सा मुख़्तसर ये है कि लखीमपुर है दिल्ली के यमुना पार के इलाके में. मुस्लिम बहुल विधानसभा है. लोग सहरी और इफ़्तारी के टाइम बिजली कटौती से परेशान थे. मंगलवार सुबह लोकल विधायक हाजी मोहम्मद इशराक को लेकर पहुंच गए अरविंद केजरीवाल के ऑफिस अर्जी लगा दी. केजरीवाल ने बोला, समस्या दूर की जाएगी. चिंता मत कीजिए.
उसी रात 8 बजकर 50 मिनट पर केजरीवाल जाफराबाद की एक गली में थे. साथ में थे ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सेक्रेटरी सुकेश जैन. लोगों की समस्याएं सुनीं और तत्काल BSES के सीईओ को बुला लिया गया. आगे जो बातचीत हुई वो इस तरह थी.
केजरीवाल : आप कहते हो यहां केबल फॉल्ट है तो मुख्यमंत्री के आ जाने से ठीक कैसे हो जाती है? सहरी और इफ्तारी के टाइम पर प्रॉब्लम क्यों हो रही है, ये बर्दाश्त नहीं करेंगे हम.बीएसईएस सीईओ : सर ये मेरे लिए भी सीरियस बात है, मैं इसे इनवेस्टिगेट करूंगा और आपको रिपोर्ट दूंगा.केजरीवाल : अब ये लाइट बिल्कुल नहीं जानी चाहिए, ये आपको इंश्योर करना है और आपके ट्रांसफॉर्मर हम लगवाएंगे.केजरीवाल (सीलमपुर के विधायक से) : हाजी साहब आप जमीन ढूंढो, नहीं होगी तो खरीद लेंगे. जहां-जहां ट्रांसफॉ0र्मर लगने हैं आप लोगों को बोलकर जमीन ढूंढिए.
BSES सीईओ को फटकार का ये वीडियो भी किसी ने बना लिया. देखिए.
https://www.youtube.com/watch?v=_Op6oILwTCw यह स्टोरी ‘दी लल्लनटॉप’ के साथ जुड़े मोहम्मद असगर ने लिखी है.