The Lallantop

कार्तिक आर्यन की 'पति पत्नी और वो' से अक्षय कुमार का क्या कनेक्शन है?

आप सोच भी नहीं सकते!

Advertisement
post-main-image
फिल्म का नाम जस का तस ‘पति पत्नी और वो’ ही रखा गया है. कहानी भी वही है, बस ट्रीटमेंट और स्टाकास्ट चेंज हो गया है

फिल्म 'पति पत्नी और वो' का ट्रेलर आ चुका है. 6 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म का पहला गाना धीमे-धीमे रिलीज हो चुका है और वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में लीड रोल में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इस फिल्म का अक्षय कुमार से तगड़ा कनेक्शन है. लेकिन कैसे? बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Pati Patni Aur Woh Film Shooting Start Kartik Aaryan Ananya Panday Bhumi Pednekar
फिल्म की स्टार कास्ट के साथ प्रोड्यूसर जूनो चोपड़ा.

'पति, पत्नी और वो' को भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा की कंपनी ने प्रोड्यूस किया है. जूनो बलदेव राज चोपड़ा के पोते हैं. ये फिल्म 1978 में आई बीआर चोपड़ा की फिल्म की रीमेक है. उस फिल्म को बीआर चोपड़ा ने ही बनाया था और नाम यही था. जूनो ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया-


रीमेक बनाने का आइडिया अक्षय कुमार का था. एक दिन वो मुझसे मिलने आए. उस दिन उन्होंने मुझसे पूछा कि हम क्लासिक 'पति, पत्नी और वो' का रीमेक क्यों नहीं बनाते हैं, जिसे हमारे बैनर ने ही बनाया था.

जब उनसे पूछा गया कि अगर आइडिया अक्षय का था, तो फिल्म के लिए क्या पहली पसंद वो ही थी. इसके जवाब में उन्होंने कहा- नहीं, हमने फिल्म में उनको कास्ट करने के बारे में कभी सोचा ही नहीं. कार्तिक इस फिल्म के लिए हमेशा से पहली पसंद थे.

Advertisement

041119060910pati Patni Aur Woh Vs Resized
क्लासिक और रीमेक फिल्म पती पत्नी और वो के पोस्टर.

क्लासिक 'पति पत्नी और वो' में लीड रोल में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर थे.

ये फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर यानी विवाहेत्तर संबंधों के बारे में बात करती है. रीमेक को डायरेक्ट किया है मुदस्सर अज़ीज़ ने. मुदस्सर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर राइटर की थी. उन्होंने 2006 में आई इमरान हाशमी की फिल्म ‘दिल दिया है’ का स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखा था.

बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म थी सुष्मिता सेन, फरदीन खान की ‘दूल्हा मिल गया’ (2010), जिसमें शाहरुख खान भी गेस्ट रोल में नज़र आए थे. अपनी पहली फिल्म के 6 साल बाद मुदस्सर ने ‘हैप्पी भाग जाएगी’ (2016) बनाई, जिसे काफी पसंद किया गया. 2018 में ‘हैप्पी’ का सीक्वल ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ लेकर आए थे, लेकिन उसे खास पसंंद नहीं किया गया.

Advertisement


Video : सलमान खान और रणबीर कपूर की अनबन को उनकेफैन्स उस लेवल पर ले गए कि रणबीर ट्रेंड करने लगे

Advertisement