The Lallantop

कंगना का ये बयान सुन उद्धव समर्थकों को जो तकलीफ होगी, वो चुनाव हारने से कहीं ज्यादा है!

Kangana Ranaut on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र विभानसभा चुनाव के नतीजों में उद्धव ठाकरे की पार्टी और महाविकास अघाड़ी की बुरी हार हुई है. जिसके बाद बॉलीवुड अदाकारा और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने तंज कसते हुए कहा कि "हम पहचान सकते हैं कि कौन 'देवता' है और कौन 'दैत्य' है? " सितंबर 2020 में BMC ने बांद्रा में कंगना रनौत के बंगले में कथित अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया था. बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनके बंगले को ध्वस्त करने के मुंबई नागरिक निकाय के आदेश को रद्द कर दिया था.

Advertisement
post-main-image
कंगना ने उद्धव ठाकरे को 'राक्षस' कहा (फाइल फोटो- आजतक)

हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिव सेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे को लेकर विवादित बयान दिया है (Kangana Ranaut on Uddhav Thackeray). कंगना ने उद्धव ठाकरे को 'दैत्य' (Monster) करार दिया और कहा कि उन्हें चुनावों में हार मिली क्योंकि वो महिलाओं का अपमान करते थे.

Advertisement

24 नवंबर को कंगना रनौत ने मीडिया रिपोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

मुझे उद्धव ठाकरे की इतनी बुरी विफलता की उम्मीद थी. हम पहचान सकते हैं कि कौन 'देवता' है और कौन 'दैत्य' है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि वो महिलाओं का सम्मान करते हैं या उनके कल्याण के लिए काम करते हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में BJP के नेतृत्व वाली महायुति की जीत के बाद कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार के साथ अपने पिछले विवादों का जिक्र किया,

उन्होंने मेरे घर को ध्वस्त कर दिया और मेरे साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया. ऐसी कार्रवाइयों के परिणाम होंगे. मुझे उद्धव ठाकरे की इतनी बुरी हार की उम्मीद थी.

बता दें, सितंबर 2020 में BMC ने बांद्रा में कंगना रनौत के बंगले में कथित अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया था. बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनके बंगले को ध्वस्त करने के मुंबई नागरिक निकाय के आदेश को रद्द कर दिया. कहा गया कि वो BMC की 'दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई' के चलते मुआवजे की हकदार हैं.

Advertisement

कंगना रनौत ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ भी की. बोलीं,

प्रचार के दौरान मैंने हर बच्चे को 'मोदी-मोदी' का नारा लगाते देखा. प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं. BJP एक ब्रांड है और आज भारत के लोग इस ब्रांड में विश्वास करते हैं. मेरा मानना ​​है कि PM मोदी का जन्म देश को बचाने के लिए हुआ है और वो अजेय हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने 10 साल में हारे 47 विधानसभा चुनाव, महाराष्ट्र में शर्मनाक हार के बाद उठ रहे सवाल

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने 288 में से 233 सीटें हासिल कर बड़ी जीत हासिल की है. इस शानदार सफलता ने विपक्षी महा विकास अघाड़ी को एक बड़ा झटका दिया है. वो विपक्षी नेता के पद का दावा करने में भी असमर्थ हो गई.

वीडियो: 'करियर में पहली बार ट्रिपल रोल...', कंगना रनौत की फिल्म पर क्या अपडेट आया?

Advertisement