SDM ज्योति मौर्या पर उनके पति ने भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए थे. मामले में अब शिकंजा कसता नजर आ रहा है. जांच कर रही कमेटी ने अब ज्योति मौर्या के नाम एक नोटिस जारी किया है. इसमें उनसे उनकी संपत्ति का ब्यौरा मांगा गया है. मौर्या को प्रॉपर्टी, गाड़ियों और खातों की तमाम जानकारी देनी होंगी. इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के अनुसार, ज्योति मौर्या से वीडियो कैमरे की निगरानी में पूछताछ की जाएगी.
SDM ज्योति मौर्या के कथित भ्रष्टाचार की 'डायरी' में क्या है? जांच कमेटी ये कार्रवाई करने जा रही
ज्योति मौर्या के पति आलोक ने जांच कमेटी को सौंपी है एक डायरी. ज्योति से प्रॉपर्टी, गाड़ियों और खातों का मांगा गया हिसाब...

SDM ज्योति मौर्या के पति आलोक कुमार ने उन पर कई आरोप लगाए हैं. आलोक ने कहा कि उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही कई अवैध लेनदेन भी किए. उन्होंने इस पैसे से संपत्ति बनाई. कई सेक्टरों में निवेश किया. मकान और प्लॉट खरीदे. आलोक कुमार ने इन सबके सबूत भी पेश किए हैं. आलोग का दावा है कि इसमें ज्योति मौर्या के किस अधिकारी से क्या और कितना लेनदेन है, इसकी जानकारी है. जांच कमेटी इन सभी गंभीर आरोपों की जांच कर रही है. इसके साथ ही उनके कर्मचारी रहे आपूर्ति निरक्षक और मार्केटिंग इंस्पेक्टर से भी पूछताछ की गई है.
आलोक ने जांच कमेटी को सौंपी एक डायरीज्योति मौर्या 2019 से 2021 के बीच कौशांबी में तैनात रही हैं. आलोक मौर्या ने इस बीच की एक डायरी भी जांच कमेटी को सौंपी है. रिपोर्ट के मुताबिक, आलोक ने दावा किया है कि इसमें ज्योति मौर्या का सारा हिसाब-किताब लिखा हुआ है. इस डायरी में कथित तौर पर 1 महीने में 6 लाख रुपये कमाने की जानकारी है. साथ ही हर महीने सप्लाई इंस्पेक्टर को 15000 रुपये देने की बात लिखी है. इसके अलावा मार्केटिंग इंस्पेक्टर को 16000 रुपये देने का ज़िक्र है. डायरी में कहां से, कितना पैसा आता है, इसकी पूरी जानकारी है.
इन आरोपों को देखते हुए प्रयागराज की जांच कमेटी ने ज्योति मौर्या से जांच के लिए सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है. उनके ऊपर लगे भ्रष्टाचार के सभी आरोपों की जांच की जाएगी. उनके साथ शामिल लोगों के बारे में भी पूछताछ होगी. अब जांच में क्या निकलता है, ये देखने वाला होगा.
वीडियो: ज्योति ने पहले इंटरव्यू में आलोक मौर्या, अफेयर और वायरल व्हाट्सएप चैट पर सब बता दिया!